इन रंगों से भी सुन्दर हो जिंदगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली,
ऐ मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
खा के गुजिया पी के भांग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेंले होली हम तेरे संग।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए,
क्यों ना एडवांस में ही होली की राम-राम हो जाए।
रंगों का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।
इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जाए,
और रंगपंचमी के सारे रंग,
आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ।
दिल सपनो से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है।
रास रचाये गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें।
मछली को इंग्लिश में कहते है फिश,
हम आपको बहुत करते है मिस,
हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश,
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहे है विश।
मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।