Trending - Holi

Wednesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Payal Shayari in Hindi Payal Shayari in Hindi - पायल शायरी इन हिंदी

पायल तेरी झुमकी तेरी और ये जो नथनी नाक की

पायल तेरी झुमकी तेरी  और ये जो नथनी नाक कीपायल तेरी, झुमकी तेरी,
और ये जो नथनी नाक की,
हुस्न तो, जो है सो है,
ख़लिश हैं लोगों की आंख की।

See More From: Payal Shayari
छनकती पायलों की भी अदाएं हैछनकती पायलों की भी अदाएं है,
दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं।

दौड़ने लगे हैं पैर ज़मीन पर बेवजहदौड़ने लगे हैं पैर ज़मीन पर बेवजह,
जब से माँ ने पैरों की सजी पायल मेरे पैरों में थमाई है।

पैरों में जब पायल सजाई मैंने उस पायल ने नाम तुम्हारा लियापैरों में जब पायल सजाई मैंने,
उस पायल ने नाम तुम्हारा लिया,
हाथों में मेहँदी लगायी मैंने,
मेहँदी में रंग तुम्हारे नाम से निखरा।

जब उनके आने की आहत आती हैजब उनके आने की आहत आती है,
उनके पायल की आवाज मदहोशी लाती है।

मोहब्बत है रंगो का बादल मोहब्बत है आंखो का काजलमोहब्बत है रंगो का बादल,
मोहब्बत है आंखो का काजल,
मोहब्बत है माथे का कुमकुम,
मोहब्बत है पायल की छुमछुम,
और सुनो तो सनम मोहब्बत है, हम और तुम।

कोई जुबां नही पायल की मगर कोई जुबां नही पायल की मगर,
जब छनकती है बेहिसाब, मोहब्बत बयां करती है।

इस तरह से तू पायल छनका गईइस तरह से तू पायल छनका गई,
कि दिल लगने से पहले ही दीवाना बना गई।

सबसे छुपकर ही पहनाई थी मैंने ये पायल उसकोसबसे छुपकर ही पहनाई थी मैंने ये पायल उसको,
पर उसकी छनक ने शहर भर में रुसवा कर दिया।

पगली मै तुम्हारी पायल की झंकार  सुनने के लिए बेताब हूँपगली मै तुम्हारी पायल की झंकार
सुनने के लिए बेताब हूँ,
और तुम्हे आदत है धीरे चल कर आने की।

सुन तुम मेरे ख्वाबों में अपनी पायल उतार कर आया करोसुन तुम मेरे ख्वाबों में अपनी
पायल उतार कर आया करो,
तुम्हे पता नही, तेरी पायल की झंकार से
मेरा पूरा मोहल्ला, रात भर जगा रहता है।

पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़,
दूर दूर तक जाएगी घुंघरू की आवाज़।

ठहरे हुऐ पानी मे जब वो अपने पाँव पटकती हैठहरे हुऐ पानी मे जब वो अपने पाँव पटकती है,
उसकी पायल की खनक दिल मे हलचल मचाती है,
करती है शरारत जब वो अपने आँखो से,
बा खुदा वो पानी मे आग लगती है।

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिएउनकी चाल ही काफी थी,
इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई,
जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।

तेरे पायल की खनक मुझे दहशत में न ड़ाल देतेरे पायल की खनक मुझे दहशत में न ड़ाल दे,
तू पहनना छोड़ दे इन्हें या फिर इनके घुंघरू निकाल दे।

मेरी चंचल रातें भी खामोश हो जाती है,
जब कभी मेरी मेहबूबा की पायल गुम हो जाती है।

चूम कर तेरे पैरो को होंठों से अपनेचूम कर तेरे पैरो को होंठों से अपने,
यह पायल आज उतार मैं ले जाऊँगा,
पहन जोड़ी, अपने पैरो में तेरे नाम की,
आज मैं, इश्क़ का वह गीत बनाऊंगा।

उसकी पायल में छिपी है सावन की घटाउसकी पायल में छिपी है सावन की घटा,
वो हर शाख में बहार भर देती है,
रूकती है जहाँ खिलते है गुलाब,
गुज़रती जहाँ से आँख भर देती है।

मेरे पायल के घुँघरू बड़े शरारती हैमेरे पायल के घुँघरू बड़े शरारती है,
तुझसे बात करने को छन छन बजती है।

उसके पैर की एक पायल ने ही  सबको पागल बना रखा हैउसके पैर की एक पायल ने ही
सबको पागल बना रखा है,
खुदा का शुक्र है कि उसने
दोनों पैरों में पायल नही पहनी।

चूड़ी भी जिद्द पे आई है पायल ने शौर मचाया हैचूड़ी भी जिद्द पे आई है,
पायल ने शौर मचाया है,
अब तो आजा परदेशी,
सावन का महिना आया है।


Categories