Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Payal Shayari in Hindi Payal Shayari in Hindi - पायल शायरी इन हिंदी

उसके पैर की एक पायल ने ही सबको पागल बना रखा है

उसके पैर की एक पायल ने ही  सबको पागल बना रखा हैउसके पैर की एक पायल ने ही
सबको पागल बना रखा है,
खुदा का शुक्र है कि उसने
दोनों पैरों में पायल नही पहनी।

See More From: Payal Shayari
छनकती पायलों का कसूर कम नहीं हैछनकती पायलों का कसूर कम नहीं है,
पर इश्क में जान देने का दस्तूर अब नहीं है।

पायल को रोकूं तो कंगना शोर मचाता हैपायल को रोकूं तो कंगना शोर मचाता है,
दिल के हर कोने में उनका ही इश्क छाया है।

हमारे दिल की वीरान गलियों में वो आवाज़ शोर मचा गयी थीहमारे दिल की वीरान गलियों में,
वो आवाज़ शोर मचा गयी थी,
एक पायल की छमक गूंजी तो,
पता चला कि वो लौट कर आ गयी थी।

पगली मै तुम्हारी पायल की झंकार  सुनने के लिए बेताब हूँपगली मै तुम्हारी पायल की झंकार
सुनने के लिए बेताब हूँ,
और तुम्हे आदत है धीरे चल कर आने की।

सुन रहे हो तुम कुछ कहना है आजसुन रहे हो तुम कुछ कहना है आज,
उनकी पायल खो गई हैं तभी आज़ शहर में सन्नाटा है।

सबसे छुपकर ही पहनाई थी मैंने ये पायल उसकोसबसे छुपकर ही पहनाई थी मैंने ये पायल उसको,
पर उसकी छनक ने शहर भर में रुसवा कर दिया।

पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़,
दूर दूर तक जाएगी घुंघरू की आवाज़।

वो दिन भर छम छम करती रहती है यारोवो दिन भर छम छम करती रहती है यारो,
और कहती है उन्हें पायल का शोर पसंद नहीं।

उसके पैर की एक पायल ने ही  सबको पागल बना रखा हैउसके पैर की एक पायल ने ही
सबको पागल बना रखा है,
खुदा का शुक्र है कि उसने
दोनों पैरों में पायल नही पहनी।

पगली दिल धड़कने लगता है बड़ी जोर सेपगली दिल धड़कने लगता है बड़ी जोर से,
सुनके तेरी पायल की झंकार,
ज़रा आहिस्ता आहिस्ता चला करो,
कुछ वक़्त तो मिले बेकरार दिल को संभालने का।

चूड़ी भी जिद्द पे आई है पायल ने शौर मचाया हैचूड़ी भी जिद्द पे आई है,
पायल ने शौर मचाया है,
अब तो आजा परदेशी,
सावन का महिना आया है।

हमने तो उनको दिल दिया था यारोहमने तो उनको दिल दिया था यारो,
मगर उनको गैरो की पायलें ज्यादा रास आयी।

छनकती पायलों की भी अदाएं हैछनकती पायलों की भी अदाएं है,
दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं।

पायल शोर नहीं मचाते हैपायल शोर नहीं मचाते है,
सच पूछो तो प्रेम का गीत गाते है।

ज़िन्दगी की पायल पहनकर हम निकले तो हैज़िन्दगी की पायल पहनकर हम निकले तो है,
क्या पता कब झनके क्या पता कब टूट कर बिखर जाये।

सुन तुम मेरे ख्वाबों में अपनी पायल उतार कर आया करोसुन तुम मेरे ख्वाबों में अपनी
पायल उतार कर आया करो,
तुम्हे पता नही, तेरी पायल की झंकार से
मेरा पूरा मोहल्ला, रात भर जगा रहता है।

मेरे आँगन के सन्नाटे को तेरी पायल की झंकार चाहिएमेरे आँगन के सन्नाटे को,
तेरी पायल की झंकार चाहिए,
झम झम बरसते एहसास ए सावन में ,
बस तुम्हारा प्यार चाहिए।

मेरी हैसियत इतनी नहीं के हर चीज दिला सकुंमेरी हैसियत इतनी नहीं के हर चीज दिला सकुं,
हा अगर बात तेरे मखमली पांव के पायल की है,
तो हर रोज नई लाकर पहना सकता हुँ।

बहुत कमाल की पायल हैं उसकीबहुत कमाल की पायल हैं उसकी,
पैरों में वो पहनती हैं,
झुनझुनाहट मेरे दिल में होती हैं।

मेरे पायल के घुँघरू बड़े शरारती हैमेरे पायल के घुँघरू बड़े शरारती है,
तुझसे बात करने को छन छन बजती है।


Categories