Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Raksha Bandhan Status in Hindi & English Raksha Bandhan Status in Hindi - रक्षा बंधन स्टेटस इन हिंदी

साथ पले और साथ बढ़े है खूब मिला बचपन में प्यार

साथ पले और साथ बढ़े है खूब मिला बचपन में प्यारसाथ पले और साथ बढ़े है, खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया रक्षा बंधन का त्यौहार।

भाई बहन त्योहार है सावन में फुआर हैभाई बहन त्योहार है, सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है, यही राखी का त्यौहार है।

त्योहारों का त्यौहार राखी का त्यौहारत्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,
जिसमे झलकता है भाई बहन का प्यार।

हर सावन में आती राखी बहना से मिलवाती राखीहर सावन में आती राखी, बहना से मिलवाती राखी,
चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी।

मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहनामेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना,
की जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना।

रक्षा बंधन का त्यौहार है हर तरफ खुशियों की बौछार हैरक्षा बंधन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है।

हल्दी है तो चन्दन है राखी है तो रिश्तों का बंधन हैहल्दी है तो चन्दन है, राखी है तो रिश्तों का बंधन है।

राखी का त्योहार आया खुशियों की बहार लायाराखी का त्योहार आया, खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम, भैया खुश रहो तुम हर दम।

आया सावन का महीना और राखी का त्यौहारआया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई बहन का प्यार।

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहारसाल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मनाते है भाई बहन, देते है एक दुसरे को प्यार और उपहार।

रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगायारंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया।

साथ पले और साथ बढ़े है खूब मिला बचपन में प्यारसाथ पले और साथ बढ़े है, खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया रक्षा बंधन का त्यौहार।

तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन हैतोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक होराखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो,
हमेशा हसते रहना और मुझे मिस भी करना।

मेरी प्यारी बहना तुम जल्दी घर आनामेरी प्यारी बहना, तुम जल्दी घर आना,
और मेरे लिया सूंदर सी राखी लाना।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैबहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा है।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार नहीं मांगती बड़े उपहारबहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार।

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती है ये वादाबांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती है ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना, इस बहना को भूल ना जाना।

रोली हुई राखी हुई और हुई मिठाईरोली हुई, राखी हुई और हुई मिठाई,
अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई।

भैया की कलाई रहे ना सुनी भगवान उमर देना इतनी लंबीभैया की कलाई रहे ना सुनी, भगवान उमर देना इतनी लंबी।

रिश्ता है जन्मों का हमारा  भरोसे का और प्यार भरारिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।


Categories