Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Bhai Behan Status Bhai Behan Status in Hindi

Bhai Behan Status in Hindi - भाई बहन स्टेटस इन हिंदी

Share :


बहन भाई की यारी, सब से प्यारी।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार।

दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की भगवान से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं।

प्यार ढूँढा नही मिला, भगवान ढूँढा नही मिला,
भाई ढूँढा सब मिल गया।

तूने मुझे खुशियों से नवाजा है,
इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है।

भैया बोला बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे, ये मेरा है वादा तुझसे।

आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी आप दूर नहीं, होता हैं एहसास मुझे।

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते है,
इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते है।

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया, ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता।

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।

एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं।

भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में रहे अटूट प्यार।

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन, भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी।

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई।

बहन भाई की यारी, सब से प्यारी।

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है।

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं और हम भाई रखते हैं।

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी, तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।

तू मेरे सिर का ताज है, तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।

बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं।

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में रहे अटूट प्यार।

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।

मेरा भाई दिल के करीब है, बस मेरे करीब नही है।

हां मैं रावण बनना चाहूंगा,
जो बहन के लिये भगवान से भी टकरा जाये।

महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई।

थोड़ा प्यार, थोड़ी तक़रार का,
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।

बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे।

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे, मेरी बहन तो साथ है।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं ।

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।




Categories