अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती,
सोने के सौ टुकड़े करो पर कीमत कम नहीं होती।
आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो,
जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है,
लेकिन बाप की जायदाद के कागज,
बेटों के हाथो के होते है।
मेहनत करे तो धन बने, सब्र करे तो काम,
मीठा बोले तो पहचान बने, और इज्जत करे तो नाम।
लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है,
लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है,
लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।
खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,
इज्ज़त से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।
लड़ सको दुनिया से जज्बों में वो शिद्दत चाहिये,
इश्क करने के लिये इतनी तो हिम्मत चाहिये,
कम से कम मैंने छुपा ली देखकर सिगरेट तुम्हें,
और इस लड़के से तुमको कितनी इज्जत चाहिये।
जिंदगी में आये हो तो हर चीज करना,
पर भूलकर भी कभी अपनी इज़्ज़त मत गवाना।
इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़तदार लोग ही करते है,
जिनके पास खुद इज़्ज़त नहीं,
वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देगे।
मयखाने की इज्ज़त का सवाल था हुज़ूर,
सामने से गुजरे तो, थोड़ा सा लड़खड़ा दिए।
जहां इज्जत ना मिले वहा रहना छोड़ दो,
चाहे वो किसी का घर का हो या किसीका दिल।