Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Shahid Shayari, Status, Quotes in Hindi Shahid Jawan Shayari in Hindi- शहीद जवान शायरी इन हिंदी

लड़ें वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून फ़ौलाद हुआ

लड़ें वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून फ़ौलाद हुआलड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ।

See More From: Shahid Jawan Shayari
मैं जला हुआ राख नही अमर दीप हूँमैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ,
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ।

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम हैजो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।

अब तो मेरी कलम भी रो पड़ी हैअब तो मेरी कलम भी रो पड़ी है,
शहीदों की शहादत लिखते लिखते।

जन्नत से बढकर वतन कर लेजन्नत से बढकर वतन कर ले,
जय हिंद जय हिंद, वंदेमातरम्,
अमर शहीदों को नमन कर ले।

नहीं भूल सकते किसी भी बलिदान कोनहीं भूल सकते किसी भी बलिदान को,
हर शहीद का बदला लिया जायेगा।

कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँकुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।

आज आसमान भी बहुत रोया हैआज आसमान भी बहुत रोया है,
किसी गद्दार की वजह से,
मेरे देश ने एक फौजी खोया है।

अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा हैंअगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा हैं,
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा हैं,
ना भाषण से है उम्मीदें ना वादों पर भरोसा हैं,
शहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है।

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालों कोजश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से मोहब्बत थी वतन के मतवालो को।

तन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैंतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेलेशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।

ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहाख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा,
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है।

तन मन धन अर्पित कर दो अभिनव अभियान कोतन मन धन अर्पित कर दो अभिनव अभियान को,
वंदन कर लो अमर शहीदों के खूनी बलिदान को,
हिम शिखरों से ऊंची कर दो हिंदुस्तानी शान को,
और वक्त पड़े तो मस्तक दे दो भारत स्वाभिमान को।

बस ये बात हवाओं को बताये रखनाबस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना।

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोईउनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई,
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि,
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया हैलहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने मे नाम-ऐ-आजादी।

फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकरफिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून,
मेरी नींद के लिए था।

लड़ें वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून फ़ौलाद हुआलड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ।

चलो फिर से खुद को जगाते हैंचलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का, शहीदों के लहूँ से,
ऐसे शहीदों को हम सर झुकाते हैं।

भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगाभारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा, मारना भी होगा।


Categories