Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Barish Shayari Sawan Ki Barish Shayari in Hindi - सावन की बारिश शायरी इन हिंदी

मौसम का अंदाज़ भाया है नए सवेरे साथ लाया है

मौसम का अंदाज़ भाया है नए सवेरे साथ लाया हैमौसम का अंदाज़ भाया है,
नए सवेरे साथ लाया है,
दरवाज़ा खोल के देखो,
भीगा हुआ सावन आया है।

क्या सावन की बूंदे उनके पास नहीं जातीक्या सावन की बूंदे उनके पास नहीं जाती,
जो वो बेचैन होकर मेरे पास नहीं आती।

सावन की पहली बारिश सी वो मेरे आंगन में बरस गईसावन की पहली बारिश सी वो मेरे आंगन में बरस गई,
बूंद बन कर मोतियों सी मेरे दामन पर सवर गई।

सावन की बूंदे दे रही है दस्तकसावन की बूंदे दे रही है दस्तक,
इस साल का सावन आप सभी को मुबारक।

इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश हैइस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है,
ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है।

मेरे दिल का मौसम भी सावन जैसा आज हो जायेमेरे दिल का मौसम भी सावन जैसा आज हो जाये,
बस पल भर के लिए ही अगर उसे मुझसे प्यार हो जाये।

सावन एक महीने क़ैसर आँसू जीवन भरसावन एक महीने क़ैसर आँसू जीवन भर,
इन आँखों के आगे बादल बे-औक़ात लगे।

यूँ सावन में तुम मुझे दूर जाया न करोयूँ सावन में तुम मुझे दूर जाया न करो,
जाया करों तो मुझे याद आया न करो,
याद आया करों तो मुझे तड़पाया न करो,
तड़पाया करो मगर सावन में जाया न करो।

घायल है दिल मेरा तड़पता बोहोत हैघायल है दिल मेरा तड़पता बोहोत है,
इन आंखों का सावन बरसता बोहोत है।

जिसके दिल के अरमान अधूरे होजिसके दिल के अरमान अधूरे हो,
वहाँ सावन की बारिश ना हो।

सावन के बारिश में अब वो बात कहाँसावन के बारिश में अब वो बात कहाँ,
जो बात मेरी इन आँखों की बरसातों में है।

जब-जब घिरे बादल तेरी याद आईजब-जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई।

तुम छत पे नही आए मैं घर से नही निकलातुम छत पे नही आए मैं घर से नही निकला,
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओ में।

सावन का महिना बारिश थी ज़ोरो किसावन का महिना, बारिश थी ज़ोरो कि,
अपनों की महफिल में शिकायत थी ओरो की।

सावन की आज पहली बारिश हैसावन की आज पहली बारिश है,
वो मिल जाये बस ये गुज़ारिश है,
दोनों मिलकर भीग ले इस मौसम में,
लगाई मैंने खुदा से सिफारिश है।

सावन की बुंदे टूट टूट कर तुझपर बिखरी हैसावन की बुंदे टूट टूट कर तुझपर बिखरी है,
कसम से हम भी बिखर गए तुझे देखकर।

उनको क्या खबर मेरे अश्कों कीउनको क्या खबर मेरे अश्कों की,
सावन उन पर ज्यादा मेहरबान रहता है।

किस किस की नाव डूबी है बारिश मेंकिस किस की नाव डूबी है बारिश में,
किस किस ने खेला है खेल बारिश में,
कितना प्यारा था वो बचपन का सावन,
अब बस यादों में ही रह गया वैसा सावन।

इस सावन में हम भीग जायेंगेइस सावन में हम भीग जायेंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे,
अगर दिल करे मिलने को तो याद करना,
बरसात बनकर हम बरस जायेंगे।

मौसम ने साजिश कर दीमौसम ने साजिश कर दी,
इस बार सुहाना सावन आया है।

झड़ी ऐसी लगा दी है मेरे अश्कों की बारिश नेझड़ी ऐसी लगा दी है मेरे अश्कों की बारिश ने,
दबा रक्खा है भादों को भुला रक्खा है सावन को।


Categories