Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Izzat Shayari Izzat Shayari in Hindi - इज्जत शायरी इन हिंदी

छोड़ दिया मैने लोगों के पीछे चलना

छोड़ दिया मैने लोगों के पीछे चलनाछोड़ दिया मैने लोगों के पीछे चलना,
क्योंकि मैंने जिसको जितनी ज्यादा इज्जत दी,
उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा।

See More From: Izaat Shayari
गर्व करना है तो अपनी पिता की इज्जत पर करोगर्व करना है तो अपनी पिता की इज्जत पर करो,
धन पर नहीं,
इज्जत कमाने मे उम्र बीत जाती हैं,
और धन कभी भी कमा सकते हैं।

इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैंइज्जत किसी आदमी की नही, जरूरत की होती हैं,
जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।

वक्त ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैंवक्त, ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैं,
जो एक बार उड़ जाए तो वापस नहीं आते।

मोहब्बत की पहली शर्त इज्जत हैमोहब्बत की पहली शर्त इज्जत है,
जो इज्जत नही दे सकता,
वो सच्चा प्यार भी नही दे सकता।

अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होतीअच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती,
सोने के सौ टुकड़े करो पर कीमत कम नहीं होती।

जिंदगी में आये हो तो हर चीज करनाजिंदगी में आये हो तो हर चीज करना,
पर भूलकर भी कभी अपनी इज़्ज़त मत गवाना।

इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़तदार लोग ही करते हैइज़्ज़त हमेशा इज़्ज़तदार लोग ही करते है,
जिनके पास खुद इज़्ज़त नहीं,
वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देगे।

न छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारोन छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारो,
पूरे ग्रुप में उसकी बेइज्जती खराब होती है।

लोगों से डरना छोड़ दो इज्जत ऊपरवाला देता है लोग नहींलोगों से डरना छोड़ दो,
इज्जत ऊपरवाला देता है लोग नहीं।

कभी कभी लोग मीठी मीठी बाते करकेकभी कभी लोग मीठी मीठी बाते करके,
आपको इज्जत नहीं बल्कि धोका दे रहे होते है।

आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तोआज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो,
जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है,
लेकिन बाप की जायदाद के कागज,
बेटों के हाथो के होते है।

उस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होतीउस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होती,
जिस घर में माँ बाप की इज्जत नहीं होती।

सच बोलकर मैने इज्जत गंवाई है तो झूठ बोलने में क्या बुराई हैसच बोलकर मैने इज्जत गंवाई है,
तो झूठ बोलने में क्या बुराई है।

रिश्ता कोई भी हो बेकार है जब तक इज्जत और यकीन ना होरिश्ता कोई भी हो बेकार है,
जब तक इज्जत और यकीन ना हो।

आजकल वह लोग हमें इज्जत करना सिखा रहे हैंआजकल वह लोग हमें इज्जत करना सिखा रहे हैं,
जिन्हें अपनी इज्जत के आगे,
दूसरों की इज्जत की परवाह नहीं होती।

माँ और बीवी दोनों को हमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दोमाँ और बीवी दोनों को,
हमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दो,
एक तुम्हे इस दुनिया में लाई है,
और दूसरी सारी दुनिया को छोड़कर तुम्हारे पास आई है।

इज्जत देखि तो सिर्फ खुदा के घर देखीइज्जत देखि तो सिर्फ खुदा के घर देखी,
जहां रो भी लो तो जमाना तमाशा नही बनाता।

झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए किसी भी हद तकझुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक,
वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं,
आपसे मोहब्बत भी करते हैं।

सोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करनासोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करना,
अपनी कदर खो दी है हमने सबको इज्जत देते देते।

खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जतखुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत,
हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।


Categories