Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Izzat Shayari Izzat Shayari in Hindi - इज्जत शायरी इन हिंदी

औकात तो लोगों को डरा कर भी बनाई जा सकती है

औकात तो लोगों को डरा कर भी बनाई जा सकती हैऔकात तो लोगों को डरा कर भी बनाई जा सकती है,
इज्जत कमाने के लिए प्यार बाँटना पड़ता है।

See More From: Izaat Shayari
शिकायतों की भी इज्जत है हर किसी ने नहीं की जातीशिकायतों की भी इज्जत है,
हर किसी ने नहीं की जाती।

जिंदगी में आये हो तो हर चीज करनाजिंदगी में आये हो तो हर चीज करना,
पर भूलकर भी कभी अपनी इज़्ज़त मत गवाना।

उम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुईउम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुई,
मोहब्बत के नाम पर हादसों से मुलाकात हुई।

मोहबत इज्जत से शुरू होती है मोहब्बत इज्जत पर ही खत्म होती हैमोहबत इज्जत से शुरू होती है,
मोहब्बत इज्जत पर ही खत्म होती है।

आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तोआज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो,
जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है,
लेकिन बाप की जायदाद के कागज,
बेटों के हाथो के होते है।

मेहनत करे तो धन बने सब्र करे तो काममेहनत करे तो धन बने, सब्र करे तो काम,
मीठा बोले तो पहचान बने, और इज्जत करे तो नाम।

न छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारोन छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारो,
पूरे ग्रुप में उसकी बेइज्जती खराब होती है।

छोड़ दिया मैने लोगों के पीछे चलनाछोड़ दिया मैने लोगों के पीछे चलना,
क्योंकि मैंने जिसको जितनी ज्यादा इज्जत दी,
उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा।

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगेइज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे !

लोग दौलत देखते है हम इज्जत देखते हैलोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है,
लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है,
लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।

कभी कभी लोग मीठी मीठी बाते करकेकभी कभी लोग मीठी मीठी बाते करके,
आपको इज्जत नहीं बल्कि धोका दे रहे होते है।

जो दूसरों को इज्जत देता है असल में वह खुद इज्जतदार होता हैजो दूसरों को इज्जत देता है,
असल में वह खुद इज्जतदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरों को वही दे पाता है,
जो उसके पास होता है।

अलग ही इज्जत है चाय में इलायची की भीअलग ही इज्जत है, चाय में, इलायची की भी,
हर किसी के लिए, नहीं डाली जाती।

उस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होतीउस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होती,
जिस घर में माँ बाप की इज्जत नहीं होती।

वक्त ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैंवक्त, ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैं,
जो एक बार उड़ जाए तो वापस नहीं आते।

इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैंइज्जत किसी आदमी की नही, जरूरत की होती हैं,
जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।

इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगीइज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करोगे माँ बाप की तो जन्नत भी मिलेगी।

इज्जत महंगी चीज है इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखेंइज्जत महंगी चीज है,
इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें।

अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होतीअच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती,
सोने के सौ टुकड़े करो पर कीमत कम नहीं होती।

जहां इज्जत ना मिले वहा रहना छोड़ दोजहां इज्जत ना मिले वहा रहना छोड़ दो,
चाहे वो किसी का घर का हो या किसीका दिल।


Categories