Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Izzat Shayari Izzat Shayari in Hindi - इज्जत शायरी इन हिंदी

उम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुई

उम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुईउम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुई,
मोहब्बत के नाम पर हादसों से मुलाकात हुई।

See More From: Izaat Shayari
मेहनत करे तो धन बने सब्र करे तो काममेहनत करे तो धन बने, सब्र करे तो काम,
मीठा बोले तो पहचान बने, और इज्जत करे तो नाम।

आजकल वह लोग हमें इज्जत करना सिखा रहे हैंआजकल वह लोग हमें इज्जत करना सिखा रहे हैं,
जिन्हें अपनी इज्जत के आगे,
दूसरों की इज्जत की परवाह नहीं होती।

आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तोआज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो,
जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है,
लेकिन बाप की जायदाद के कागज,
बेटों के हाथो के होते है।

अगर इज्जत का डर हो तो मोहब्बत करना छोड़ देंअगर इज्जत का डर हो तो मोहब्बत करना छोड़ दें,
इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे।

औरत प्यार मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाएऔरत प्यार मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए,
पर इज्जत करने वालो को कभी नहीं भूलती।

जहां इज्जत ना मिले वहा रहना छोड़ दोजहां इज्जत ना मिले वहा रहना छोड़ दो,
चाहे वो किसी का घर का हो या किसीका दिल।

उस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होतीउस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होती,
जिस घर में माँ बाप की इज्जत नहीं होती।

अलग ही इज्जत है चाय में इलायची की भीअलग ही इज्जत है, चाय में, इलायची की भी,
हर किसी के लिए, नहीं डाली जाती।

रिश्ता कोई भी हो बेकार है जब तक इज्जत और यकीन ना होरिश्ता कोई भी हो बेकार है,
जब तक इज्जत और यकीन ना हो।

मयखाने की इज्ज़त का सवाल था हुज़ूरमयखाने की इज्ज़त का सवाल था हुज़ूर,
सामने से गुजरे तो, थोड़ा सा लड़खड़ा दिए।

अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होतीअच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती,
सोने के सौ टुकड़े करो पर कीमत कम नहीं होती।

खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिएखुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,
इज्ज़त से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।

उम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुईउम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुई,
मोहब्बत के नाम पर हादसों से मुलाकात हुई।

खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जतखुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत,
हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।

न छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारोन छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारो,
पूरे ग्रुप में उसकी बेइज्जती खराब होती है।

औकात तो लोगों को डरा कर भी बनाई जा सकती हैऔकात तो लोगों को डरा कर भी बनाई जा सकती है,
इज्जत कमाने के लिए प्यार बाँटना पड़ता है।

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगेइज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे !

मोहब्बत की पहली शर्त इज्जत हैमोहब्बत की पहली शर्त इज्जत है,
जो इज्जत नही दे सकता,
वो सच्चा प्यार भी नही दे सकता।

इज्जत देखि तो सिर्फ खुदा के घर देखीइज्जत देखि तो सिर्फ खुदा के घर देखी,
जहां रो भी लो तो जमाना तमाशा नही बनाता।

माँ और बीवी दोनों को हमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दोमाँ और बीवी दोनों को,
हमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दो,
एक तुम्हे इस दुनिया में लाई है,
और दूसरी सारी दुनिया को छोड़कर तुम्हारे पास आई है।


Categories