Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Izzat Shayari Izaat Shayari

Izzat Shayari in Hindi - इज्जत शायरी इन हिंदी

Share :


अलग ही इज्जत है चाय में इलायची की भीअलग ही इज्जत है, चाय में, इलायची की भी,
हर किसी के लिए, नहीं डाली जाती।

मोहब्बत की पहली शर्त इज्जत हैमोहब्बत की पहली शर्त इज्जत है,
जो इज्जत नही दे सकता,
वो सच्चा प्यार भी नही दे सकता।

इज्जत इतनी महंगी चीज है साहबइज्जत इतनी महंगी चीज है साहब,
इसकी उम्मीद घटिया लोगों से बिल्कुल भी ना करें।

जिंदगी में आये हो तो हर चीज करनाजिंदगी में आये हो तो हर चीज करना,
पर भूलकर भी कभी अपनी इज़्ज़त मत गवाना।

मेहनत करे तो धन बने सब्र करे तो काममेहनत करे तो धन बने, सब्र करे तो काम,
मीठा बोले तो पहचान बने, और इज्जत करे तो नाम।

अगर इज्जत का डर हो तो मोहब्बत करना छोड़ देंअगर इज्जत का डर हो तो मोहब्बत करना छोड़ दें,
इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे।

मोहबत इज्जत से शुरू होती है मोहब्बत इज्जत पर ही खत्म होती हैमोहबत इज्जत से शुरू होती है,
मोहब्बत इज्जत पर ही खत्म होती है।

वक्त ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैंवक्त, ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैं,
जो एक बार उड़ जाए तो वापस नहीं आते।

उस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होतीउस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होती,
जिस घर में माँ बाप की इज्जत नहीं होती।

गर्व करना है तो अपनी पिता की इज्जत पर करोगर्व करना है तो अपनी पिता की इज्जत पर करो,
धन पर नहीं,
इज्जत कमाने मे उम्र बीत जाती हैं,
और धन कभी भी कमा सकते हैं।

खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जतखुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत,
हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।

मयखाने की इज्ज़त का सवाल था हुज़ूरमयखाने की इज्ज़त का सवाल था हुज़ूर,
सामने से गुजरे तो, थोड़ा सा लड़खड़ा दिए।

झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए किसी भी हद तकझुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक,
वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं,
आपसे मोहब्बत भी करते हैं।

इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़तदार लोग ही करते हैइज़्ज़त हमेशा इज़्ज़तदार लोग ही करते है,
जिनके पास खुद इज़्ज़त नहीं,
वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देगे।

आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तोआज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो,
जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है,
लेकिन बाप की जायदाद के कागज,
बेटों के हाथो के होते है।

इज्जत महंगी चीज है इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखेंइज्जत महंगी चीज है,
इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें।

इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगीइज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करोगे माँ बाप की तो जन्नत भी मिलेगी।

कभी कभी लोग मीठी मीठी बाते करकेकभी कभी लोग मीठी मीठी बाते करके,
आपको इज्जत नहीं बल्कि धोका दे रहे होते है।

सोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करनासोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करना,
अपनी कदर खो दी है हमने सबको इज्जत देते देते।

रिश्ता कोई भी हो बेकार है जब तक इज्जत और यकीन ना होरिश्ता कोई भी हो बेकार है,
जब तक इज्जत और यकीन ना हो।

आज भी लोग हमारी इतनी इज्जत करते हैंआज भी लोग हमारी इतनी इज्जत करते हैं,
हम जिसे मेसेज करते हैं वो सर झुकाकर पढ़ते हैं।

लोगों से डरना छोड़ दो इज्जत ऊपरवाला देता है लोग नहींलोगों से डरना छोड़ दो,
इज्जत ऊपरवाला देता है लोग नहीं।

जो दूसरों को इज्जत देता है असल में वह खुद इज्जतदार होता हैजो दूसरों को इज्जत देता है,
असल में वह खुद इज्जतदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरों को वही दे पाता है,
जो उसके पास होता है।

न छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारोन छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारो,
पूरे ग्रुप में उसकी बेइज्जती खराब होती है।

सच बोलकर मैने इज्जत गंवाई है तो झूठ बोलने में क्या बुराई हैसच बोलकर मैने इज्जत गंवाई है,
तो झूठ बोलने में क्या बुराई है।

औरत प्यार मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाएऔरत प्यार मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए,
पर इज्जत करने वालो को कभी नहीं भूलती।

अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होतीअच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती,
सोने के सौ टुकड़े करो पर कीमत कम नहीं होती।

लड़ सको दुनिया से जज्बों में वो शिद्दत चाहियेलड़ सको दुनिया से जज्बों में वो शिद्दत चाहिये,
इश्क करने के लिये इतनी तो हिम्मत चाहिये,
कम से कम मैंने छुपा ली देखकर सिगरेट तुम्हें,
और इस लड़के से तुमको कितनी इज्जत चाहिये।

इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैंइज्जत किसी आदमी की नही, जरूरत की होती हैं,
जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।

आजकल वह लोग हमें इज्जत करना सिखा रहे हैंआजकल वह लोग हमें इज्जत करना सिखा रहे हैं,
जिन्हें अपनी इज्जत के आगे,
दूसरों की इज्जत की परवाह नहीं होती।

जहां इज्जत ना मिले वहा रहना छोड़ दोजहां इज्जत ना मिले वहा रहना छोड़ दो,
चाहे वो किसी का घर का हो या किसीका दिल।

माँ और बीवी दोनों को हमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दोमाँ और बीवी दोनों को,
हमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दो,
एक तुम्हे इस दुनिया में लाई है,
और दूसरी सारी दुनिया को छोड़कर तुम्हारे पास आई है।

लोग दौलत देखते है हम इज्जत देखते हैलोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है,
लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है,
लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।

इज्जत देखि तो सिर्फ खुदा के घर देखीइज्जत देखि तो सिर्फ खुदा के घर देखी,
जहां रो भी लो तो जमाना तमाशा नही बनाता।

छोड़ दिया मैने लोगों के पीछे चलनाछोड़ दिया मैने लोगों के पीछे चलना,
क्योंकि मैंने जिसको जितनी ज्यादा इज्जत दी,
उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा।

औकात तो लोगों को डरा कर भी बनाई जा सकती हैऔकात तो लोगों को डरा कर भी बनाई जा सकती है,
इज्जत कमाने के लिए प्यार बाँटना पड़ता है।

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगेइज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे !

उम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुईउम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुई,
मोहब्बत के नाम पर हादसों से मुलाकात हुई।

शिकायतों की भी इज्जत है हर किसी ने नहीं की जातीशिकायतों की भी इज्जत है,
हर किसी ने नहीं की जाती।

खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिएखुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,
इज्ज़त से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।




Categories