Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Bhai Behan Shayari Bhai Behan Shayari

Bhai Behan Shayari in Hindi - भाई बहन शायरी इन हिंदी

Share :


रब करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम जो भी दुआ करें वो पूरी हो जाए।

हर रिश्ते से भी अच्छे कुछ रिश्ते ख़ास होते है,
कुछ भी अच्छा नहीं लगता,
जब भाई अपनी बहन से उदास होते हैं।

खुशियों का सागर हो तुम,
निराशा में आशा हो तुम,
मीठी सी भाषा हो तुम,
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।

जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,
बहुत प्यारी हो तुम बहना,
जीवन भर यु ही संग रहना।

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,
यूं ही खुश रहना हरदम तुम,
गर आए जिंदगी में कोई गम,
तो मुझसे कहना तुम।

मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा।

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहाँ संभालो, अनमोल है सबसे।

हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ,
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा,
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।

बहन और भाई के प्यार को आम न समझना,
कसम है तुम्हें खुदा की,
इस रिश्ते को कभी बदनाम न करना।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
मेरी प्यारी बहन,
तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे।

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।

हर शरारत तुम्हारी मुझे है सबसे प्यारी,
फिर भी रोज रोज होती है लड़ाई हमारी,
हर पल मेरे मन में यही यादे चलती है,
तुम्हे देख इस भाई की सांसे चलती है।

भाई का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
चाहे वो दूर हो पर कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियां से फीके पड़ जाते हैं,
फिर भी बहन का प्यार कभी कम नही होता।

वो प्यारी है वो सबसे न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा है,
ओ बहना तू मेरी सबसे प्यारी है।

कभी हमसे लड़ती है,
तभी हमसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।

भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा,
तब इस बात से जरुर घबराया होगा,
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का,
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा।

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार।

देखो इस राखी की ताकत को,
जो भाई किसी के आगे नहीं झुकता है,
वो भी झुकता है, अपनी बहन के आगे।

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

मुझे मेरी मंज़िल मिल गयी,
लेकिन बहना कहीं दूर चली गयी।
साथ होते थे हर पल सुहाना लगता था,
लगता है दुनिया की ख़ुशी चली गयी।

रक्षा उसकी हमेशा करूँगा,
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा,
प्यारी बहन तेरे लिए तो,
जान भी कुर्बान कर दूंगा।

प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है,
पूछ कर जो देता है वो पिता है,
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है।

तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

कभी माँ-बाप की याद आये,
तो बहन-भाई मिलकर बैठा करो,
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नज़र आएगी,
तो किसी के लहज़े पर बाप।

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाऊ।

वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो है भाई-बहन का रिश्ता।

मुझे अपने भाई पर है विश्वास और आस्था,
इसलिए मुझे हर कदम पर मिलता है सही रास्ता।

अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा,
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है।

सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।

तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।

अपनी बहन होने पर, है खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होके भी दूर नहीं हो, है ऐसी आस मुझे।

जिस बहन का नहीं है कोई भाई,
हाजिर है उसके लिए मेरी कलाई,
और इज्जत कर हर बहन की,
क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या पराई।

भाई पर विश्वास और खुदा पर रख आस्था,
मुश्किल चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे रास्ता।

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं।

जैसे नींद आँखे एक साथ होते है,
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते है।

क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों का ही साथ,
हिस्से में आया।

अब उस भाई को भी किस चीज की तलाश है,
जब उसकी अपनी बहन उसके पास है।

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना।

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।

बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि,
मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

खुश नसीब हैं वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

कभी टप टप आंसू बहाती है,
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती है,
दिल की बड़ी ही नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहना लाखों में एक है।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।




Categories