Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sukoon Shayari Sukoon Shayari in Hindi - सुकून शायरी इन हिंदी

ना तुम मिले ना सुकून मिला

ना तुम मिले ना सुकून मिलाना तुम मिले ना सुकून मिला,
तेरे बाद ना फिर प्यार का फूल खिला।

See More From: Sukoon Shayari
किसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पातेकिसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पाते,
उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते।

मेरी हर खता पर नाराज़ न होनामेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना।

सांसो में समाओ तो खुशबु है हमसांसो में समाओ तो खुशबु है हम,
और दिल में उतरो तो सुकून है हम।

जलजला सा जो था कल वो आज सुकून सा हैजलजला-सा जो था कल,
वो आज सुकून-सा है,
मोहोब्बत ना छोड़ी जायेगी अब हमसे,
उसका तो अब जूनून-सा है।

खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगेखुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थेसुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीदार दर्द दे गया और दिल भी दे गया।

अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है कीअब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की,
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में।

अपनी हार पर कितना सुकून था मुझेअपनी हार पर कितना सुकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।

जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून काजहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं।

थोड़ा सुकून भी जरूरी है ज़िन्दगी मेथोड़ा सुकून भी जरूरी है ज़िन्दगी मे,
यह जरूरते तो कभी ख़तम नहीं होती।

ना तुम मिले ना सुकून मिलाना तुम मिले ना सुकून मिला,
तेरे बाद ना फिर प्यार का फूल खिला।

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैखुद औरों को दर्द दिये फिरतें है,
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे।

कभी ऐसा भी होता है कि सुकून के लिएकभी ऐसा भी होता है कि सुकून के लिए,
किसी दवा कि नहीं किसी के लफ्जों की जरूरत होती है।

तुझे पाया तो दिल ने सुकून पायातुझे पाया, तो दिल ने सुकून पाया,
अर्से बाद फिर कोई खुशियाँ लाया।

थोड़ा सुकून भी ढुँढिए जनाबथोड़ा सुकून भी ढुँढिए जनाब,
ये जरूरते तो कभी खत्म न होगी।

हमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमतहमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमत,
बहुत ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर।

चकाचौंध के पीछे भागोगे तो सुकून कहाँ पाओगेचकाचौंध के पीछे भागोगे तो सुकून कहाँ पाओगे,
दुनिया भर की दौलत से भी ख़ुशी खरीद ना पाओगे।

कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं हैकमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है,
क्या खुशी ढूंढ रहा है जब सुकून नहीं है।

तेरे इश्क ने दिया सुकून इतनातेरे इश्क ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करने है बेवफाई तो इस अदा से कर
कि तेरे बाद कोई बेवफा न लगे।

ना शायरी में मिलेगा ना नग्मों में मिलेगाना शायरी में मिलेगा, ना नग्मों में मिलेगा,
ये सुकून बस माँ के क़दमों में मिलेगा।


Categories