Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sukoon Shayari Sukoon Shayari in Hindi - सुकून शायरी इन हिंदी

वो ना आए उनकी याद वफा कर गई

वो ना आए उनकी याद वफा कर गईवो ना आए उनकी याद वफा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तभा कर गई,
आहट दरवाजे की हुई तो उठकर देखा,
मजाक हमसे वफा कर गई।

See More From: Sukoon Shayari
ना तुम मिले ना सुकून मिलाना तुम मिले ना सुकून मिला,
तेरे बाद ना फिर प्यार का फूल खिला।

एक महबूब लापरवाह सा एक मोहब्बत बेपनाह सीएक महबूब लापरवाह सा, एक मोहब्बत बेपनाह सी,
दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को।

सुकून की एक रात भी शायद नहीं ज़िंदगी मेंसुकून की एक रात भी शायद नहीं ज़िंदगी में,
ख्वाहिशों को सुलाओ तो यादें जाग जाती हैं।

जिन अँधेरी रातों में चीज़ें तक नहीं मिलतीजिन अँधेरी रातों में चीज़ें तक नहीं मिलती,
आज वही मुझे सुकून मिल रहा है।

किसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पातेकिसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पाते,
उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते।

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैखुद औरों को दर्द दिये फिरतें है,
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे।

जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून काजहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं।

ज़रा सुकून भी सहरा के प्यार ने न दियाज़रा सुकून भी सहरा के प्यार ने न दिया,
मुसाफ़िरों को हवा ने पुकारने न दिया।

सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलतासालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता,
जितना सिर्फ एक बार गले लग कर मिलता है।

साहिल के सुकून से किसे इन्कार है लेकिनसाहिल के सुकून से किसे इन्कार है लेकिन,
तूफान से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है।

दूसरों को हंसी देकर मैं भी मुस्कुराता हूँदूसरों को हंसी देकर मैं भी मुस्कुराता हूँ,
दूसरों के सुकून से मैं भी सुकून पाता हूँ।

मेरे हर एक नज़्म पर हमेशा तेरा ही सुरुर छाया होता हैमेरे हर एक नज़्म पर हमेशा,
तेरा ही सुरुर छाया होता है,
कैसे बात ना करू तुझ से,
आखिर ये सुकून का नशा है।

काश एक सिरहाना ऐसा भी होकाश एक सिरहाना ऐसा भी हो,
जहाँ मेरे गम सर रख कर सुकून से सो सके,
काश एक कमरा ऐसा भी हो,
जहाँ मेरी आँखे चीख-चीख कर रो सके।

मिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख करमिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख कर,
कुछ शख्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते हैं।

वो ना आए उनकी याद वफा कर गईवो ना आए उनकी याद वफा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तभा कर गई,
आहट दरवाजे की हुई तो उठकर देखा,
मजाक हमसे वफा कर गई।

कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं हैकमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है,
क्या खुशी ढूंढ रहा है जब सुकून नहीं है।

जब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गईजब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गई,
उन की निगाह और भी मासूम हो गई।

जलजला सा जो था कल वो आज सुकून सा हैजलजला-सा जो था कल,
वो आज सुकून-सा है,
मोहोब्बत ना छोड़ी जायेगी अब हमसे,
उसका तो अब जूनून-सा है।

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैंचेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैं,
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है।

बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती हैबेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है,
आ देख, उस दौर से गुजर रहा हूँ मैं।


Categories