Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sukoon Shayari Sukoon Shayari in Hindi - सुकून शायरी इन हिंदी

अपनी हार पर कितना सुकून था मुझे

अपनी हार पर कितना सुकून था मुझेअपनी हार पर कितना सुकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।

See More From: Sukoon Shayari
सांसो में समाओ तो खुशबु है हमसांसो में समाओ तो खुशबु है हम,
और दिल में उतरो तो सुकून है हम।

मेरी हर खता पर नाराज़ न होनामेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना।

सुकून दिल को सदा जिस के नाम से आयासुकून दिल को सदा जिस के नाम से आया,
वो आया भी तो किसी और काम से आया।

कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं हैकमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है,
क्या खुशी ढूंढ रहा है जब सुकून नहीं है।

मिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख करमिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख कर,
कुछ शख्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते हैं।

एक सुकून की तलाश में जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लींएक सुकून की तलाश में,
जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए,
हमने जिंदगी संभाल ली।

वो हिचकिया एक अजीब सुकून दे जाती हैवो हिचकिया एक अजीब सुकून दे जाती है,
जो तेरा नाम लेने से रुक जाती है।

किसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पातेकिसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पाते,
उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते।

मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती सिर्फ बढ़ती हैमोहब्बत कभी खत्म नहीं होती, सिर्फ बढ़ती है,
या तो सुकून बनकर या दर्द बनकर।

जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भरजागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्तसुकून की बात मत कर ऐ दोस्त,
बचपन वाला इतवार जाने क्यूँ अब नहीं आता।

काश एक सिरहाना ऐसा भी होकाश एक सिरहाना ऐसा भी हो,
जहाँ मेरे गम सर रख कर सुकून से सो सके,
काश एक कमरा ऐसा भी हो,
जहाँ मेरी आँखे चीख-चीख कर रो सके।

बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती हैबेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है,
आ देख, उस दौर से गुजर रहा हूँ मैं।

जलजला सा जो था कल वो आज सुकून सा हैजलजला-सा जो था कल,
वो आज सुकून-सा है,
मोहोब्बत ना छोड़ी जायेगी अब हमसे,
उसका तो अब जूनून-सा है।

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैखुद औरों को दर्द दिये फिरतें है,
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे।

मेरे हर एक नज़्म पर हमेशा तेरा ही सुरुर छाया होता हैमेरे हर एक नज़्म पर हमेशा,
तेरा ही सुरुर छाया होता है,
कैसे बात ना करू तुझ से,
आखिर ये सुकून का नशा है।

तुझे पाया तो दिल ने सुकून पायातुझे पाया, तो दिल ने सुकून पाया,
अर्से बाद फिर कोई खुशियाँ लाया।

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमनेजिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

यूँ बेवफाई कर तुम भी सुकून से ना रहे पाओगेयूँ बेवफाई कर तुम भी सुकून से ना रहे पाओगे,
इस जालिम दुनिया में देखना,
तुम भी किसी और की बेवफाई का शिकार हो जाओगे।

ना तुम मिले ना सुकून मिलाना तुम मिले ना सुकून मिला,
तेरे बाद ना फिर प्यार का फूल खिला।


Categories