Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sukoon Shayari Sukoon Shayari in Hindi - सुकून शायरी इन हिंदी

जहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझे

जहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझेजहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझे,
ये किस मक़ाम पे ले आई याद-ए-यार मुझे।

See More From: Sukoon Shayari
हमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमतहमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमत,
बहुत ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर।

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैखुद औरों को दर्द दिये फिरतें है,
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे।

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैंचेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैं,
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है।

जहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझेजहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझे,
ये किस मक़ाम पे ले आई याद-ए-यार मुझे।

थोड़ा सुकून भी ढुँढिए जनाबथोड़ा सुकून भी ढुँढिए जनाब,
ये जरूरते तो कभी खत्म न होगी।

सुकून दिल को सदा जिस के नाम से आयासुकून दिल को सदा जिस के नाम से आया,
वो आया भी तो किसी और काम से आया।

चकाचौंध के पीछे भागोगे तो सुकून कहाँ पाओगेचकाचौंध के पीछे भागोगे तो सुकून कहाँ पाओगे,
दुनिया भर की दौलत से भी ख़ुशी खरीद ना पाओगे।

एक महबूब लापरवाह सा एक मोहब्बत बेपनाह सीएक महबूब लापरवाह सा, एक मोहब्बत बेपनाह सी,
दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को।

मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती सिर्फ बढ़ती हैमोहब्बत कभी खत्म नहीं होती, सिर्फ बढ़ती है,
या तो सुकून बनकर या दर्द बनकर।

सुकून की एक रात भी शायद नहीं ज़िंदगी मेंसुकून की एक रात भी शायद नहीं ज़िंदगी में,
ख्वाहिशों को सुलाओ तो यादें जाग जाती हैं।

तुझे पाया तो दिल ने सुकून पायातुझे पाया, तो दिल ने सुकून पाया,
अर्से बाद फिर कोई खुशियाँ लाया।

ज़रा सुकून भी सहरा के प्यार ने न दियाज़रा सुकून भी सहरा के प्यार ने न दिया,
मुसाफ़िरों को हवा ने पुकारने न दिया।

खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगेखुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.

चलो थोड़ा सुकून की और चला जाएचलो थोड़ा सुकून की और चला जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए।

अपनी हार पर कितना सुकून था मुझेअपनी हार पर कितना सुकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।

तेरी चाहतों को देख जुनून आता हैतेरी चाहतों को देख जुनून आता है,
तेरे चेहरे को देख सुकून आता है,
जी चाहता है तुझे यूँही उम्र भर ताड़ता रहूं,
मगर तेरे भाई इन नज़रों के बीच क्यूँ आता है।

थोड़ा सुकून भी जरूरी है ज़िन्दगी मेथोड़ा सुकून भी जरूरी है ज़िन्दगी मे,
यह जरूरते तो कभी ख़तम नहीं होती।

जिन अँधेरी रातों में चीज़ें तक नहीं मिलतीजिन अँधेरी रातों में चीज़ें तक नहीं मिलती,
आज वही मुझे सुकून मिल रहा है।

साहिल के सुकून से किसे इन्कार है लेकिनसाहिल के सुकून से किसे इन्कार है लेकिन,
तूफान से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है।

जब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गईजब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गई,
उन की निगाह और भी मासूम हो गई।


Categories