Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sukoon Shayari Sukoon Shayari in Hindi - सुकून शायरी इन हिंदी

काश एक सिरहाना ऐसा भी हो

काश एक सिरहाना ऐसा भी होकाश एक सिरहाना ऐसा भी हो,
जहाँ मेरे गम सर रख कर सुकून से सो सके,
काश एक कमरा ऐसा भी हो,
जहाँ मेरी आँखे चीख-चीख कर रो सके।

See More From: Sukoon Shayari
तेरी चाहतों को देख जुनून आता हैतेरी चाहतों को देख जुनून आता है,
तेरे चेहरे को देख सुकून आता है,
जी चाहता है तुझे यूँही उम्र भर ताड़ता रहूं,
मगर तेरे भाई इन नज़रों के बीच क्यूँ आता है।

जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून काजहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं।

एक महबूब लापरवाह सा एक मोहब्बत बेपनाह सीएक महबूब लापरवाह सा, एक मोहब्बत बेपनाह सी,
दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को।

यूँ बेवफाई कर तुम भी सुकून से ना रहे पाओगेयूँ बेवफाई कर तुम भी सुकून से ना रहे पाओगे,
इस जालिम दुनिया में देखना,
तुम भी किसी और की बेवफाई का शिकार हो जाओगे।

तुझे पाया तो दिल ने सुकून पायातुझे पाया, तो दिल ने सुकून पाया,
अर्से बाद फिर कोई खुशियाँ लाया।

अपनी हार पर कितना सुकून था मुझेअपनी हार पर कितना सुकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।

दूसरों को हंसी देकर मैं भी मुस्कुराता हूँदूसरों को हंसी देकर मैं भी मुस्कुराता हूँ,
दूसरों के सुकून से मैं भी सुकून पाता हूँ।

चलो थोड़ा सुकून की और चला जाएचलो थोड़ा सुकून की और चला जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए।

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैंचेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैं,
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है।

अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है कीअब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की,
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में।

जब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गईजब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गई,
उन की निगाह और भी मासूम हो गई।

आयोडेक्स सा है प्यार तेराआयोडेक्स सा है, प्यार तेरा,
कभी जलन देता है, तो कभी सुकून देता है।

तू मुझसे दूर है और पास भीतू मुझसे दूर है और पास भी,
तू लबों की हंसी है और आंसू भी,
तू दिल का सुकून है और बेचैनी भी,
तु मेरी अमानत है और एक सपना भी।

कभी ऐसा भी होता है कि सुकून के लिएकभी ऐसा भी होता है कि सुकून के लिए,
किसी दवा कि नहीं किसी के लफ्जों की जरूरत होती है।

सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलतासालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता,
जितना सिर्फ एक बार गले लग कर मिलता है।

बचपन जो गया सुकून साथ ले गयाबचपन जो गया, सुकून साथ ले गया,
चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया।

खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगेखुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.

सांसो में समाओ तो खुशबु है हमसांसो में समाओ तो खुशबु है हम,
और दिल में उतरो तो सुकून है हम।

मेरी हर खता पर नाराज़ न होनामेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना।

जहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझेजहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझे,
ये किस मक़ाम पे ले आई याद-ए-यार मुझे।


Categories