Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sukoon Shayari Sukoon Shayari in Hindi - सुकून शायरी इन हिंदी

कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है

कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं हैकमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है,
क्या खुशी ढूंढ रहा है जब सुकून नहीं है।

See More From: Sukoon Shayari
सुकून की एक रात भी शायद नहीं ज़िंदगी मेंसुकून की एक रात भी शायद नहीं ज़िंदगी में,
ख्वाहिशों को सुलाओ तो यादें जाग जाती हैं।

तू मुझसे दूर है और पास भीतू मुझसे दूर है और पास भी,
तू लबों की हंसी है और आंसू भी,
तू दिल का सुकून है और बेचैनी भी,
तु मेरी अमानत है और एक सपना भी।

सपनों के चक्कर में नींद बेच दीसपनों के चक्कर में नींद बेच दी,
ऐशो-आराम खरीदने के लिए सुकून बेच दिया।

हमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमतहमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमत,
बहुत ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर।

अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है कीअब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की,
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में।

जब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गईजब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गई,
उन की निगाह और भी मासूम हो गई।

जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून काजहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं।

तुझे पाया तो दिल ने सुकून पायातुझे पाया, तो दिल ने सुकून पाया,
अर्से बाद फिर कोई खुशियाँ लाया।

यूँ बेवफाई कर तुम भी सुकून से ना रहे पाओगेयूँ बेवफाई कर तुम भी सुकून से ना रहे पाओगे,
इस जालिम दुनिया में देखना,
तुम भी किसी और की बेवफाई का शिकार हो जाओगे।

थोड़ा सुकून भी जरूरी है ज़िन्दगी मेथोड़ा सुकून भी जरूरी है ज़िन्दगी मे,
यह जरूरते तो कभी ख़तम नहीं होती।

ज़रा सुकून भी सहरा के प्यार ने न दियाज़रा सुकून भी सहरा के प्यार ने न दिया,
मुसाफ़िरों को हवा ने पुकारने न दिया।

मिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख करमिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख कर,
कुछ शख्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते हैं।

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैंचेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैं,
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है।

चलो थोड़ा सुकून की और चला जाएचलो थोड़ा सुकून की और चला जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए।

अपनी हार पर कितना सुकून था मुझेअपनी हार पर कितना सुकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।

ना शायरी में मिलेगा ना नग्मों में मिलेगाना शायरी में मिलेगा, ना नग्मों में मिलेगा,
ये सुकून बस माँ के क़दमों में मिलेगा।

काश एक सिरहाना ऐसा भी होकाश एक सिरहाना ऐसा भी हो,
जहाँ मेरे गम सर रख कर सुकून से सो सके,
काश एक कमरा ऐसा भी हो,
जहाँ मेरी आँखे चीख-चीख कर रो सके।

वो हिचकिया एक अजीब सुकून दे जाती हैवो हिचकिया एक अजीब सुकून दे जाती है,
जो तेरा नाम लेने से रुक जाती है।

ना तुम मिले ना सुकून मिलाना तुम मिले ना सुकून मिला,
तेरे बाद ना फिर प्यार का फूल खिला।

जहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझेजहां न दिल को सुकून है न है क़रार मुझे,
ये किस मक़ाम पे ले आई याद-ए-यार मुझे।


Categories