Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Friend Shayari Friend Shayari

Friend Shayari in Hindi - फ्रेंड शायरी इन हिंदी

Share :


दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।

तुम सदा मुस्कुराते रहो यह तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में मांगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी।

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी।

दोस्ती होती नहीं, भूल जाने के लिए,
दोस्त मिलते नहीं, बिखर जाने के लिए,
दोस्ती करके खुश रहोगे इतना,
की वक़्त ही नहीं मिलेगा, आंसू बहाने के लिए।

ए दोस्त तेरी दोस्ती का क़र्ज़ हर हाल में चुकायेंगे,
तेरे लिए खुदा का कहना भी हम टाल जायेंगे,
ए दोस्त तेरी दोस्ती की कसम,
तेरे लिए इस दिल को भी सीने से अलग कर जायेंगे।

अब और मंजिल पाने की हसरत नहीं रही,
किसी की याद में मर जाने की फितरत नहीं रही,
आप जैसा दोस्त जब से मिला है,
किसी और को दोस्त बनाने की जरुरत नहीं रही।

दोस्ती ग़ज़ल है गाने के लिए,
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए,
ये वो जज़बा है जो सब को नहीं मिलता,
क्योंकि आप जैसा दोस्त चाहिए निभाने के लिए।

हम तो प्यार के सौदागर हैं,
सौदा सच्चा करते हैं।
लेकिन अगर खरीददार आप जैसा दोस्त हो तो,
हम मुफ्त में भी बिक जाया करते हैं।

अजनबी रिश्तों का नाम है दोस्ती,
हर गम की दवा है दोस्ती,
दोस्त बिछड़ जाए तो रोता है दिल,
मगर दोस्ती टूट जाए तो रोती है जिंदगी।

तू दूर भी है मुझसे और पास भी है,
मुझे तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते है,
अगर भुलाना चाहो तो और याद आते है,
बस जाते ही वो दिल में इस तरह कि,
आँखे बंद करो तो सामने नज़र आते है।

गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।

दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
दिल ज़मीन का आसमान होता है,
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं,
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है।

दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,
महसूस होता है जब वो जुदा होता है,
बिना दोस्त के जीना सजा होता है,
और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है।

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।

खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
जिंदगी हो जाती हमारी बेजान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के शिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी ज़िन्दगी न मिले।

फूलों की महक को चुराया नही जाता,
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो तुम हमसे ए दोस्त,
आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता।

असली हीरे की चमक नहीं जाती,
अच्छी यादों की कसक नहीं जाती,
कुछ दोस्त होते हैं इतने ख़ास,
कि दूर रहने पर भी उनकी महक नहीं जाती।

मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।

मुरझाए फूल को खुश्बू देना कोई आपसे सीखे,
रूठे हुए को मनाना कोई आपसे सीखे,
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है,
दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे।

हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखे कुछ नम तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी।

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।

प्यारा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
अपना तो दोस्ती में एक उसूल है,
हम सच्चा दोस्त कभी खोया नही करते,
इसे कोई छीन ले तो हमे ये नही कुबूल है।

ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,
हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,
मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,
मेरे हाथो पर मेरी जान है।

वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो।

दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी,
नये लोग होंगे नई बात होगी,
हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे,
अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी।

अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाएं कोई,
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई,
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे,
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई।

आसमान छूने की कोशीश कर ज़मीन को न ढूंढना,
ज़िन्दगी जीने की कोशिश कर खुशियों को न ढूंढना,
ए मेरे दोस्त ज़िन्दगी में हर पल मुस्कुरा कर जियो,
ज़िन्दगी जीने के लिए किसी वजह को न ढूंढना।

दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है,
दोस्ती में जिंदगी शुरू या खत्म हो,
कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है।

रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता।

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे।

सच्चे दोस्त को ढूंढना बहुत मुश्किल है,
लेकिन उसे पाकर खोना और भी मुश्किल है,
और उस दोस्त को भूल जाना नामुमकिन है।

ज़िन्दगी के रस्ते पर कितने मोड़ आते है,
कुछ मुस्कान बन कर दिल में खिलते है,
कुछ ज़िन्दगी में ऐसे दोस्त मिलते हैं,
कोई साथ दे न दे लेकिन वो साथ चलते हैं।

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।

आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है।

न दिल से की न दिमाग से की,
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से की,
वो दोस्त था ही इतना प्यारा,
हमने तो उस दोस्त के लिए दुआ उस रब से की।

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद की खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।

दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता,
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता,
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती,
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।

हम पर विश्वास करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते।

ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो।

ए मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।

सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया।

वक्त के लमहे परिंदे बन के उड़ जायँगे,
पर यादों के निशान छोड़ जायँगे,
दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेगें,
पर आपके जैसा दोस्त कहा से पाएंगे।

रातें गुमनाम होती है,
दिन किसी के नाम होता है,
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जीते है,
की हर लमहा सिर्फ दोस्त के नाम होता है।

हम से भी अच्छा कोई दोस्त बना कर देखना,
एक बार तुम ज़रा ये आज़मा कर देखना,
फिर हम दोनों की दोस्ती में फर्क तू देखना,
फिर एक बार हमारी यादों में खो कर देखना।

इस जमाने में सपने देखे जाते हैं,
पर हम हकीकत देखना पसन्द करते हैं,
इस जमाने में लोग एक सच्चा दोस्त ढूंढा करते हैं,
और हम दोस्तों में पूरा ज़माना ढूंढा करते हैं।

हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके।

हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले।




Categories