Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂

Home Friendship Shayari Friendship Shayari 2 Line

Friendship Shayari 2 Line in Hindi - फ्रेंडशिप शायरी 2 लाइन इन हिंदी

Share :


सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है।

आप मुझे बहुत काम याद आते हो, कही ऐसा तो नहीं,
ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है।

हम बाजीराव नही जो मस्तानी के लिये दोस्ती छोड दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिऐ हजारो मस्तानी छोड देंगे।

दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते।

दोस्ती वही अच्छी होती है,
जिसमे कुछ बोलने से पहले सोचना ना पड़े।

क्या खूब था वह बचपन भी,
जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी।

पूराने साल को भले भूल जाये,
पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे।

जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूं,
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।

मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया।

दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है,
जब दो हस्ती मिलती हैं, तब दोस्ती होती है।

दोस्ती एक ऐसा खास रिश्ता होता है,
जो हर पल में साथ निभाता है।

हम रास्तों से दोस्ती कर लेते हैं,
मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है।

बड़ा नाजुक है ये दोस्ती का रिश्ता,
इसमें हँसते हँसते भी दिल टूट जाता है।

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होता है, लेकिन बोझ नहीं होता।

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है।

बेवजह है, तभी तो दोस्ती है,
वजह होती, तो व्यापार होता।

दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की,
ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से।


दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।


दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं।


सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है,
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है।


दोस्ती वो नहीं जिसमे एक दूसरे से पर्दा हो,
बल्कि दोस्ती वो है जिसमे पारदर्शिता हो।


हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो,
नौकरी करो आप और सैलरी हमारी हो।

मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
मगर दोस्ती के लिए जिगर होना चाहिए।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है।

करलो हम से दोस्ती, लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा।

यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

वफ़ा करके तो दिल में बसते है,
लेकिन दोस्ती करके तो दिलो पर राज करते है।

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है,
जो दोस्त के हर बात को समझता है।

Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्ती नही करते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।

आओ अपनी बातो को कुछ और नाम दे दे,
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम ही हो रखा है।

सच्चा प्यार आसान नहीं है,
सच्ची दोस्ती तो और भी मुश्किल है।

मैंने सोचा हम भी कर ले दोस्ती,
दोस्त ही नहीं मिला वैसा, तो किससे करे हम दोस्ती।

दोस्ती करो तो निभाना भी चाहिए,
वरना दोस्ती करने का क्या फायदा।

वो गिलास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाए,
और वो दोस्ती ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये।

कुछ लोगो की दोस्ती बहुत मायने रखती है,
और कुछ लोग की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।




Categories