Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Motivational Shayari 2 Line Motivational Shayari in Hindi - 2 लाइन मोटीवेशनल शायरी इन हिंदी

इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगा

इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगाइन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी होगी।

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती हैदीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

स्त्री कभी नही हारती उसे हराया जाता हैस्त्री कभी नही हारती, उसे हराया जाता है,
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है।

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरनामुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना,
ज़िंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।

मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सहीमंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैंमुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं।

लोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिएलोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिए,
ज़िंदगी की वो किताब-ए-तर हो जाइए।

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हैइत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

जरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत करजरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत कर,
तो फिर ए डूबने वाले, किनारा ही किनारा है।

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगेजिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास हैजिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है,
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं।

सबब तलाश करो अपने हार जाने कासबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिएहमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामनेकैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने,
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है।

लोग कमियां निकालते रहे मुझमेलोग कमियां निकालते रहे मुझमे,
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा।

कोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी हैकोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी है,
जो गिर कर संभल जाएं वही जीतता बाजी है।

 छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता हैजो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं परआये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

आदमी गलती करके जो सीखता हैआदमी गलती करके जो सीखता है,
वो किसी और तरह से नही सीख सकता।

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होतेहौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करेंअपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें,
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।


Categories