Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Motivational Shayari 2 Line Motivational Shayari

2 Line Motivational Shayari in Hindi - 2 लाइन मोटीवेशनल शायरी इन हिंदी

Share :


तू रख यकीन बस अपने इरादों परतू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगाइन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी होगी।

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगेजिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखनाअपने किरदार को मौसम से बचाए रखना,
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू।

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँयही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हैइत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

बढ़ के तूफ़ान को आगोश में ले ले अपनेबढ़ के तूफ़ान को आगोश में ले ले अपने,
डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया।

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती हैसफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है।

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिएहमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सहीमंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।

हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर लेहुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।

सबब तलाश करो अपने हार जाने कासबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजियेचैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।

खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न करखुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं परआये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मतदुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।

लोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिएलोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिए,
ज़िंदगी की वो किताब-ए-तर हो जाइए।

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिएपंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।

जरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत करजरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत कर,
तो फिर ए डूबने वाले, किनारा ही किनारा है।

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरनामुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना,
ज़िंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगेकल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।

हजार बर्क गिरे लाख आंधियाँ उठेहजार बर्क गिरे लाख आंधियाँ उठे,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

खुदा गवाह है दोनों हैं दुश्मने-परवाजखुदा गवाह है दोनों हैं दुश्मने-परवाज,
ग़म-ए-कफस हो या राहत हो आशियाने की।

निंदा तो उसकी होती है जो ज़िंदा हैनिंदा तो उसकी होती है जो ज़िंदा है,
मरे हुए की तो बस तारीफ ही होती है।

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैंजो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

अगर अपनी औकात देखनी है तो बाप के पैसों का इस्तेमालअगर अपनी औकात देखनी है,
तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो।

लोग कमियां निकालते रहे मुझमेलोग कमियां निकालते रहे मुझमे,
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा।

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास हैजिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है,
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं।

 छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता हैजो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।

स्त्री कभी नही हारती उसे हराया जाता हैस्त्री कभी नही हारती, उसे हराया जाता है,
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है।

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करेंअपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें,
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी कोउठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

कोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी हैकोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी है,
जो गिर कर संभल जाएं वही जीतता बाजी है।

एक  सपना  जादू से  हकीकत  नहीं  बन  सकताएक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।

ज़िन्दगी है मगर गर्मी-ए-रफ्तार का नामज़िन्दगी है मगर गर्मी-ए-रफ्तार का नाम,
मंज़िलें साथ लिये राह पे चलते रहना।

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठाएक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माईल करे तोएक हारा हुआ इंसान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता हैसंघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।

हम कुछ भी जीते जी नही पा सकतेहम कुछ भी जीते जी नही पा सकते,
जब तक हमारे अंदर उसके लिए मर जाने का जुनून न हो।

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैजो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है।

कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते हैकमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है।

ज़िन्दगी आसान नही होती इसे बनाना पड़ता हैज़िन्दगी आसान नही होती इसे बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज से, कुछ नजरअंदाज से।

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे हैलोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है।

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगेजिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,
ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामनेहाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने।

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामनेकैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने,
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है।

आदमी गलती करके जो सीखता हैआदमी गलती करके जो सीखता है,
वो किसी और तरह से नही सीख सकता।

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती हैदीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होतेहौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैंमुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं।




Categories