Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Kismat Shayari Kismat Shayari in Hindi - किस्मत शायरी इन हिंदी

जिन्दगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से में नहीं आती है

जिन्दगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से में नहीं आती हैजिन्दगी में चुनौतियाँ,
हर किसी के हिस्से में नहीं आती है,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है।

See More From: Kismat Shayari
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मेंफर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

क़िस्मत मे है जो लिखा वो आखिर होकर रहताक़िस्मत मे है जो लिखा, वो आखिर होकर रहता,
हैं चंद लकीरें उलझी सी, हाथों में रखा ही क्या।

जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगाजो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा।

तेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले या ना मिलेतेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले या ना मिले,
पर दिल को राहत जरूर मिल जाती है तुझै अपना सोचकर।

यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलियाँयूँ ही नहीं होती हाथ की,
लकीरों के आगे उंगलियाँ,
खुदा ने भी किस्मत से,
पहले मेहनत लिखी है।

इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थीइसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी,
जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में।

किस्मत भी उनका साथ देती हैकिस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।

ज़िन्दगी है कट जाएगी किस्मत है किसी दिन पलट जाएगीज़िन्दगी है कट जाएगी,
किस्मत है, किसी दिन पलट जाएगी।

बेकार मत समझना दुआ की भी पड़ती है जरूरतबेकार मत समझना, दुआ की भी पड़ती है जरूरत,
कई बार सिर झुकाने से भी बदलती है किस्मत।

किस्मत अपनी अपनी है किसको क्या सौगात मिलेकिस्मत अपनी अपनी है,
किसको क्या सौगात मिले,
किसी को खाली सीप मिले,
किसी को मोती साथ मिले।

बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलताबिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा,
किसी को कुछ नहीं मिलता।

किस्मत की कश्ती का माँझी क्यों सो जाता हैकिस्मत की कश्ती का माँझी क्यों सो जाता है,
चाँद ढूँढते ढूँढते तारों में खो जाता है।

हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त कोहैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को,
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को।

कभी किस्मत कभी वक़्त पर इल्ज़ाकभी किस्मत, कभी वक़्त पर इल्ज़ा,
कभी गलती सितारों की तो कभी दूसरों की,
कितने पर्दे हाज़िर हैं यहां,
ख़ुद को छुपाने के लिए।

लेके अपनी अपनी क़िस्मत आए थे गुलशन में गुललेके अपनी अपनी क़िस्मत,
आए थे गुलशन में गुल,
कुछ बहारों में खिले,
कुछ ख़िज़ाँ में खो गए।

मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा होमुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायदा हो।

कुम्भकरण की तरह जब किस्मत सोती हैकुम्भकरण की तरह जब किस्मत सोती है,
तभी इंसान से जमकर मेहनत होती है।

जिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता हैजिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है,
क़िस्मत से ऐसा कोई शख़्स मिलता है।

प्यार हो तो किस्मत में हो वरना दिलों में तो सबके होता हैंप्यार हो तो किस्मत में हो,
वरना दिलों में तो सबके होता हैं।

बहुत खूबसूरत है आंखे तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारीबहुत खूबसूरत है आंखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।


Categories