Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Kismat Shayari Kismat Shayari in Hindi - किस्मत शायरी इन हिंदी

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में उनकी यादें

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में उनकी यादेंजिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं।

See More From: Kismat Shayari
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त कोहैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को,
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को।

जिनका मिलना किस्मत में नही होता उनसे मोहब्बतजिनका मिलना किस्मत में नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है।

जिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता हैजिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है,
क़िस्मत से ऐसा कोई शख़्स मिलता है।

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में उनकी यादेंजिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं।

हँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडेहँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडे,
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता।


काश किस्मत भी नींद की तरह होतीकाश किस्मत भी नींद की तरह होती,
हर सुबह खुल जाती।

जिन्दगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से में नहीं आती हैजिन्दगी में चुनौतियाँ,
हर किसी के हिस्से में नहीं आती है,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है।

किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओकिस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ,
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो हकीकत से आँख मिलाओ।

तेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले या ना मिलेतेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले या ना मिले,
पर दिल को राहत जरूर मिल जाती है तुझै अपना सोचकर।

बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलताबिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा,
किसी को कुछ नहीं मिलता।

किस्मत से टकराने का जिंदगी में मजा है यहींकिस्मत से टकराने का,
जिंदगी में मजा है यहीं,
ये मुझे जीतने नहीं देती,
और मैं हार मानने वाला नहीं।

किस्मत ने कहा आज से सब हुआ तेराकिस्मत ने कहा, आज से सब हुआ तेरा,
मैंने कहा, अभी मन नहीं भरा मेरा।

बदलता नहीं ये किस्मत कैसी है इसकी फितरतबदलता नहीं ये किस्मत, कैसी है इसकी फितरत,
सोचता हूँ खरीद लू, पर लेता नहीं ये रिश्वत।

कभी कभी किस्मत भी कमाल कर देता हैकभी कभी किस्मत भी कमाल कर देता है,
रोटी कमाने निकलों तो सिर पर ताज रख देता है।

उम्मीद का लिबास तार तार ही सही पर सी लेना चाहिएउम्मीद का लिबास तार तार ही सही पर सी लेना चाहिए,
कौन जाने कब किस्मत माँग ले इसको सर छुपाने के लिए।

इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थीइसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी,
जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में।

किस्मत भी उनका साथ देती हैकिस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।

तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हेंतलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें,
और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें।

कुम्भकरण की तरह जब किस्मत सोती हैकुम्भकरण की तरह जब किस्मत सोती है,
तभी इंसान से जमकर मेहनत होती है।

लेके अपनी अपनी क़िस्मत आए थे गुलशन में गुललेके अपनी अपनी क़िस्मत,
आए थे गुलशन में गुल,
कुछ बहारों में खिले,
कुछ ख़िज़ाँ में खो गए।


Categories