Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Kismat Shayari Kismat Shayari in Hindi - किस्मत शायरी इन हिंदी

तेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले या ना मिले

तेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले या ना मिलेतेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले या ना मिले,
पर दिल को राहत जरूर मिल जाती है तुझै अपना सोचकर।

See More From: Kismat Shayari
हाथों की लकीर किस्मत और नसीबहाथों की लकीर, किस्मत और नसीब,
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब,
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब,
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब।

किस्मत ने कहा आज से सब हुआ तेराकिस्मत ने कहा, आज से सब हुआ तेरा,
मैंने कहा, अभी मन नहीं भरा मेरा।

कभी किस्मत कभी वक़्त पर इल्ज़ाकभी किस्मत, कभी वक़्त पर इल्ज़ा,
कभी गलती सितारों की तो कभी दूसरों की,
कितने पर्दे हाज़िर हैं यहां,
ख़ुद को छुपाने के लिए।

बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलताबिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा,
किसी को कुछ नहीं मिलता।

मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगामेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगा,
चाहें वो मिले ना मिले,
मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जीऊंगा।

हँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडेहँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडे,
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता।


मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा होमुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायदा हो।

किस्मत भी उनका साथ देती हैकिस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मेंफर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

उदास मत हो जिन्दगी ही है कट जायेगीउदास मत हो, जिन्दगी ही है, कट जायेगी,
क़िस्मत ही है, किसी दिन पलट जायेगी।

बहुत खूबसूरत है आंखे तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारीबहुत खूबसूरत है आंखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैंकुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं,
जो दुआ से मिलते हैं,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं,
जो किस्मत बदल देते हैं।

प्यार की कली सबके लिए खिलती नहींप्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं,
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं,
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है,
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं।

जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगाजो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा।

साथ चलता है दुवाओं का काफिलासाथ चलता है, दुवाओं का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तन्हा नही हूँ मैं।

इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थीइसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी,
जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में।

क़िस्मत मे है जो लिखा वो आखिर होकर रहताक़िस्मत मे है जो लिखा, वो आखिर होकर रहता,
हैं चंद लकीरें उलझी सी, हाथों में रखा ही क्या।

किस्मत अपनी अपनी है किसको क्या सौगात मिलेकिस्मत अपनी अपनी है,
किसको क्या सौगात मिले,
किसी को खाली सीप मिले,
किसी को मोती साथ मिले।

किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहींकिस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ।

कभी कभी किस्मत भी कमाल कर देता हैकभी कभी किस्मत भी कमाल कर देता है,
रोटी कमाने निकलों तो सिर पर ताज रख देता है।


Categories