Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Dosti Shayari Dosti Shayari 2 Lines in Hindi - दोस्ती शायरी 2 लाइन इन हिंदी

दोस्ती भी कमाल की होती है

दोस्ती भी कमाल की होती हैदोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।

See More From: Dosti Shayari 2 Line
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगेना तुम दूर जाना, ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

इतने प्यार से दोस्ती की हैइतने प्यार से दोस्ती की है,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझेहर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।

बेवजह है तभी तो दोस्ती हैबेवजह है, तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो, साजिश होती।

जी लो इन पलों को हस के जनाबजी लो इन पलों को हस के जनाब,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते।

दोस्ती मुबारक सबको टेलिग्राम वालीदोस्ती मुबारक सबको टेलिग्राम वाली,
ना देखा, ना मिले, पर मुलाक़ात रोज की है।

दोस्ती अगर दूर भी होती है तो भी ये कोहिनूर होती हैदोस्ती अगर दूर भी होती है,
तो भी ये कोहिनूर होती है।

मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखनामेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।

ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती हैये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है, इसमे सब बराबर होता है।

दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती हैदोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है,
और दिमाग मे उतर जाए तो, और भी खूबसूरत हो जाती है।

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेनामेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारोदावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना।

दो रास्ते जिंदगी के दोस्ती और प्यारदो रास्ते जिंदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती हैदोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।

अगर दोस्ती हो जाए रूह से तो उसका रुतबा भीअगर दोस्ती हो जाए रूह से,
तो उसका रुतबा भी मोहब्बत से कम थोड़ी ना हैं।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगेना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ जो निभाओगे मुझेमैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ, दोस्ती से ही पाओगे मुझे।

सबके अपने उसूल होते हैंसबके अपने उसूल होते हैं,
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं।

फर्क तो अपनी सोच मे है जनाबफर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

खूबिया मिलती है तो शादी होती हैखूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।


Categories