Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Dosti Shayari Dosti Shayari 2 Lines in Hindi - दोस्ती शायरी 2 लाइन इन हिंदी

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैदोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

See More From: Dosti Shayari 2 Line
ये दोस्ती का गणित है साहबये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ नहीं बचता।

मेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं होमेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,
हम जीना सिखा देते है उसे भी जिसने मरने के ठानी हो।

दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती हैदो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।

दोस्ती भी कमाल की होती हैदोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगेना तुम दूर जाना, ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न थादोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

जरूरी नही की रिलेशनशिप ही होजरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो,
कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।

समझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराईसमझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई,
मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया जिसमें दोस्ती हो।

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती हैदोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी हैहमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।

खूबिया मिलती है तो शादी होती हैखूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।

सफर है दोस्ती का जिसका कभी अंत नही होतासफर है दोस्ती का, जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी, जो कभी खत्म नहीं होता।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता हैदोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता हैदोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।

दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती हैदोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है,
और दिमाग मे उतर जाए तो, और भी खूबसूरत हो जाती है।

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारोदावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना।

बेशक दोस्त से फासला हो जाएबेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

इतने प्यार से दोस्ती की हैइतने प्यार से दोस्ती की है,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

न दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहेन दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहे,
हमें तमाम गिले अपनी आगही से रहे।

ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती हैये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है, इसमे सब बराबर होता है।


Categories