Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Dosti Shayari Dosti Shayari 2 Line

Dosti Shayari 2 Lines in Hindi - दोस्ती शायरी 2 लाइन इन हिंदी

Share :


हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी हैहमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।

प्यार में भले ही जूनून है  मगर दोस्ती में सुकून हैप्यार में भले ही जूनून है ,
मगर दोस्ती में सुकून है।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगेना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

दोस्ती भी कमाल की होती हैदोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।

खूबिया मिलती है तो शादी होती हैखूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।

दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती हैदो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।

दोस्ती अगर दूर भी होती है तो भी ये कोहिनूर होती हैदोस्ती अगर दूर भी होती है,
तो भी ये कोहिनूर होती है।

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता हैदोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।

बेशक दोस्त से फासला हो जाएबेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखनामेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल हैअपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न थादोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती हैदोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है,
और दिमाग मे उतर जाए तो, और भी खूबसूरत हो जाती है।

जी लो इन पलों को हस के जनाबजी लो इन पलों को हस के जनाब,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते।

दोस्ती मुबारक सबको टेलिग्राम वालीदोस्ती मुबारक सबको टेलिग्राम वाली,
ना देखा, ना मिले, पर मुलाक़ात रोज की है।

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेनामेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।

ढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपनेढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपने,
एक दोस्ती है, जो कभी बूढ़ी नहीं होती।

अगर दोस्ती हो जाए रूह से तो उसका रुतबा भीअगर दोस्ती हो जाए रूह से,
तो उसका रुतबा भी मोहब्बत से कम थोड़ी ना हैं।

दोस्ती जो इतिहास बना दे सभी दोस्तों का प्यार बना देदोस्ती जो इतिहास बना दे,
सभी दोस्तों का प्यार बना दे।

सफर है दोस्ती का जिसका कभी अंत नही होतासफर है दोस्ती का, जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी, जो कभी खत्म नहीं होता।

दो रास्ते जिंदगी के दोस्ती और प्यारदो रास्ते जिंदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।

हमारी दोस्ती में सोच समझकर कदम रखनाहमारी दोस्ती में सोच समझकर कदम रखना,
यहां आने के बाद जमानत नहीं होती।

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझेहर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।

जहाँ मोहब्बत धोखा देती है दोस्ती वहाँ सहारा देती हैजहाँ मोहब्बत धोखा देती है,
दोस्ती वहाँ सहारा देती है।

मेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं होमेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,
हम जीना सिखा देते है उसे भी जिसने मरने के ठानी हो।

न दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहेन दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहे,
हमें तमाम गिले अपनी आगही से रहे।

समझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराईसमझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई,
मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया जिसमें दोस्ती हो।

जरूरी नही की रिलेशनशिप ही होजरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो,
कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।

ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती हैये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है, इसमे सब बराबर होता है।

दोस्ती मोहताज़ हो सकती है दो शख्स कीदोस्ती मोहताज़ हो सकती है दो शख्स की,
पर इश्क़ तो एकतरफ़ा ही काफी है जनाब।

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती हैदोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।

बेवजह है तभी तो दोस्ती है वजह होती तो कारोबार होताबेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो कारोबार होता।

इतने प्यार से दोस्ती की हैइतने प्यार से दोस्ती की है,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

जी लो इन लम्हों को ए दोस्तजी लो इन लम्हों को ए दोस्त,
फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगेना तुम दूर जाना, ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

फर्क तो अपनी सोच मे है जनाबफर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैदोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

बेवजह है तभी तो दोस्ती हैबेवजह है, तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो, साजिश होती।

इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसेइतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे,
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता हैदोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ जो निभाओगे मुझेमैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ, दोस्ती से ही पाओगे मुझे।

कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती हैकौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।

गुण मिलने पर शादी होती हैगुण मिलने पर शादी होती है,
और अवगुण मिलने पर दोस्ती।

कुछ लोगो की दोस्ती में हम इतना खो गएकुछ लोगो की दोस्ती में हम इतना खो गए,
बीत गए लम्हे और हम तस्वीर लेना भूल गए।

सबके अपने उसूल होते हैंसबके अपने उसूल होते हैं,
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं।

शर्ते लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथशर्ते लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ,
कीजिये कुबूल मुझको मेरी हर कमी के साथ।

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जायेदोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।

कितने कमाल की होती है ना दोस्तीकितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होता है, लेकिन बोझ नही होती।

ये दोस्ती का गणित है साहबये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ नहीं बचता।

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारोदावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना।




Categories