Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Dhoka Shayari Dhokha Shayari

Dhokha Shayari in Hindi - धोखा शायरी इन हिंदी

Share :


किसी ने मुझसे पूछा कि,
पूरी जिंदगी में क्या किया,
मैंने हंसकर जवाब दिया,
किसी के साथ धोखा नहीं किया।

उनपर जितना ज्यादा भरोसा किया,
उतना ही ज्यादा धोका देकर वो चले गए।

वक्त खराब था या मेरी किस्मत,
इतना प्यार देकर भी मुझे धोखा मिला।

धोखा देकर कोई नहीं
बचता इस जिंदगी में,
किसी ना किसी की बद्दुआ
जिंदगी तबाह कर ही देती है।

इस मतलब की दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा यह मेरा दावा है।

धोखा देकर ऐसे चले गए,
जैसे कभी जानते ही नहीं थे,
और अब ऐसे नफरत जताते है,
जैसे प्यार को मानते ही ना हो।

कभी किसी को धोका ना देना,
घुट घुट कर तड़पने का दर्द ऐसे किसी को ना देना।

धोका तो मैंने खूब खा लिए,
आगे भी अब सह लेंगे,
तू बन किसी और की महबूबा,
अब हम भी जीना सिख लेंगे।

धोका मिला और मै जीना सिख गया,
अब तो हर रिश्ते ने मुझे तोड़ दिया।

धोका की एक बात बताता हूँ,
ये तो सिर्फ प्यार को ही अपना बनाता है,
ना चाह कर भी ये दरार कर जाता है।

धोका किया है तुमने और बदनाम हम हो गए,
सब कुछ लुटा है मेरा और मशहूर तुम हो गए।

कुछ लोग हमारी जिंदगी बन जाते है,
प्यार की निशानी बन जाती है,
अचानक ही फिर हमारी,
धोके की वजह ही बन जाती है।

सुनी सुनाई बात पर भरोसा ना था,
धोका खाने पर सारी बाते समझ आ गयी।

मुझे धोका दे कर आज तू बहुत खुश है,
ऐसा कर के तू आज बहुत खुश है,
तेरी ख़ुशी तो हमसे थी ना,
मुझे आज तू इतना रुला कर भी खुश है।

धोका खा कर भी हम जिन्दा है,
तेरे दर्द के साथ भी हम जिन्दा है।

ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया,
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे,
तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया।

बहुत धोखा मिलता है उन लोगों को,
जो दिल के साफ़ होते है।

कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम,
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया,
मेरी जिंदगी का हर मकसद हमसे छीन लिया।

धोका तूने ऐसा दिया,
मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया।

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता,
कहीं धोखे में आँखे है तो कहीं आँखों में धोखा है।

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे ।

कांच के उस टुकड़े को हम हीरा समझ बैठे,
वो अपना मासूम सा चेहरा लिए हमें धोखा देते रहे।

जिसको सिर्फ जरूरत पर हम याद आए,
उसके धोखे ने हमें कितनी चोट पहुंचाई होगी,
इसका अंदाज़ा वो क्या लगे पाए |

कितनी आसानी से दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग,
खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग।

कोई तुम्हे धोखा दे या तुम्हे आगे बढ़ने से रोके,
बस करना न तुम उनकी बातों पर गौर,
ये छोटी सी मुसीबत है,
इससे निकलो और बढ़ो आगे और।

प्यार में धोखा मिला तो जिंदगी में उदासी छा गई,
बड़े दिल से चाहा था मैने उसे, न जाने कहां गई।

जहर भी ना मार सके जिसको,
प्यार तेरा उसे मार गया।
दिल का बादशाह भी,
तेरे धोखों के आगे हार गया।

बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे,
फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई।

जब साथ ही नहीं देना होता तो,
क्यों लोग प्यार में नाता जोड़ लेते हैं,
साथ जीने और मरने की कसमें खाकर,
बीच राह में धोखा देकर छोड़ देते हैं।

हमने जिंदगी में ये बात आजमाई है,
अक्सर धोखा देने वाले करीबी ही होते हैं।

तुमसे धोखा खाने के बाद नही रहा,
इरादा हमारा किसी से दिल लगाने का,
बस अब मकसद है हमारा,
जिंदगी को सफल बनाने का।

कुछ लोग इतने गरीब होते हैं की,
देने के लिए कुछ नहीं होता तो धोखा ही दे देते हैं।

उसने धोका दिया लेकिन,
उन्हें इस बात की कोई शर्मिंदगी नही,
अजीब बेवफा है वो लडकी,
इंसान होने का वजूद तक खो बैठी है।

प्यार तो हमने किसी को बेइंतेहा किया था,
लेकिन हमे धोका ही मिला।

न जाने हमसे क्या खता हो गयीं,
के सारी खुशिया हमसे जुदा हो गई,
अंजाने मे एक बेवफा से दिल लागा बैठे,
वही सजा धोखा खा बैठे।

साथ निभाना तुम्हारे लिए आसान ना था,
तुमने धोका दे कर मुझे बदनाम कर दिया।

धोका खा कर जीने से अच्छा है,
अकेला जीना सिख लो,
इस दुनिया में प्यार साथ नहीं निभाता,
ये जान कर रख लो।

धोका तूने मुझे क्यों दिया,
प्यार तो मैंने सच्चा किया।

तुझसे प्यार बहुत ज्यादा था,
तेरी हर बात का मुझे अंदाजा था,
तूने मुझे अचानक कुछ ऐसा दर्द दे दिया,
धोका का तोहफा मेरे दिल को दे दिया।

ना सोचा था कभी ऐसा होगा,
के रस्ते के हर मोड़ में हमें धोका मिलेगा।

साथ जीने मरने का वादा था,
मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था,
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी,
ए सनम तू मुझे धोका दे कर चली गयी।

दिल तो पहली बार ही टूट गया था,
बाद में तो इसने जिद कर ली थी धोखा खाने की।

प्यार के बदले मुझे धोखा मिला,
फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला,
बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो,
वो तुम्हे कभी ना दे रुला।

हमारे चाहने वालों से हमे बस यही गिला है,
जिसे चाहा है उसी से धोका मिला है।

यकीनन गलती तुम्हारी नहीं की,
तुमने हमे धोका दिया,
तुम भी तो इंसान ही हो,
गलती तो हमारी थी, तुम्हे खुदा समझ लिया।

उसकी चाहत में मैंने क्या क्या नहीं देखा,
पर रोया सिर्फ उस दिन जब धोका दे कर,
मेरी तेरी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा।

अपनों से धोका मिलता है जनाब,
वरना गैरों पर आखिर यकीन कौन करता है।

भरोसा जितना कीमती होता,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कौन जाने,
यहां हर बेईमान राजा हो जाता है।

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है।

हसी की राह मे गम मिले तो क्या करे,
वफ़ा के नाम पर बेवफा मिले तो क्या करे
कैसे बचे ज़िंदगी मे धोके बाजो से,
कोई हस के धोका दे तो हम क्या करे।




Categories