Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Shayari Sad Shayari 2 Lines

Sad Shayari 2 Lines in Hindi - सैड शायरी 2 लाइन इन हिंदी

Share :


वक़्त ही काटना था तो कह देते हमें,
हम तुमसे इतनी दिल्लगी तो ना करते।

ना करना हमसे प्यार का फिर झुठा वादा,
माँगी है आज दुआ के तुझे भुल जाएँ हम।

ख्वाब लफ्जों में ढल नहीं सकते,
काश आँखें पढा करे कोई।

तेरे रास्ते से हाल-ए-दिल का गुजरना बाकी हैं,
टुट तो चुका हुं मैं, बस अब बिखरना बाकी हैं।

बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है,
वो आंसू जो आँखों से बह नहीं पाता।

आज मैंने तलाश किया उसे अपने आप में,
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा।

जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है।

अपनाने के लिये हजार खूबियाँ कम है,
छोड़ने के लिये एक कमी ही काफी है।

गुज़रे है आज इश्‍क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से।

टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है।

फिर मोहब्बत करनी है मुझसे तो शुरुआत वहीं से कर,
जिस जगह से तूने मुझे बड़ी नफरत से देखा था।

करवटें, सिसकिया, कशमकश और बेताबी,
कुछ भी कहो, मोहब्बत आग लगा देती है।

तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते।

कुछ गीले शिकवे हो तो दूर कर लेने चाहिए,
खामोशियां अच्छी नहीं होती रिश्तों के बीच।

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं।

मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर छोटे हैं यारो,
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहले।

मुस्कुराने से भी होता है बयां गम-ए-जुदाई,
रोने की भी आदत हो यह जरूरी तो नहीं।

कितनी खामोश मुस्कराहट थी,
शोर बस आँख की नमी में था।

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।

ये ना पूछ के शिकायतें कितनी है तुम से,
तो बता तेरा कोई और सितम बाकी तो नहीं।

वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।

बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क मैं,
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया।

आज मेंने तलाश किया उसे अपने आप में,
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा।

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।

तुम ने मोहब्बत में एक पल खोया है,
मैंने उस पल में सारी ज़िन्दगी खो दी।

लोगो ने रोज़ कुछ नया ही माँगा खुदा से,
एक हम हैं की तेरे सवाल से आगे नहीं गए।

न पीछे मुड के देखो, न आवाज़ दो मुझको,
बरी मुश्किल से सीखा है मैने अलविदा कहना।

हर किसी की नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें,
कुछ लोग दुनिया में आते है तन्हाईयों की लिए।

किसी से न करेंगे प्यार इस तरह,
न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह।

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है।

तुम क्या लगा पाओगे अंदाज़ मेरी तबाही का,
तुमने देखा कहाँ है मुझको शाम के बाद।

नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं,
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर।

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।

कभी ज़रूरत पड़े तो आवाज़ दे देना,
में गुज़रा वक़्त नहीं जो वापिस न आऊ।

कमाल का शक्स था जिसने ज़िन्दगी तबाह कर दी,
राज़ की बात है दिल उससे आज भी खफा नहीं।

आंखे उदास, ताश के पते थे हाथ में,
खैरत की तरह मेरी तकदीर बात गये।

आ गया जिस रोज़ दिल को समझें मुझे,
आप की ये बेरूखी किस काम की रह जाएगी।

ज़िन्दगी यु भी कम है मोहब्बत के लिए,
यु रूठ के वक़्त गुजारने की ज़रूरत क्या है।

तुमसे बात किये बिना ज़िन्दगी भर रह सकते है,
लेकिन तुम्हे याद किये बिना एक पल भी नही।

कौन करता है यहाँ प्यार निभाने के लिए,
दिल तो एक खिलौना है जमाने के लिए।

रह रह के मुझे इतना रुलाते क्यूँ हो,
याद कर नही सकते तो याद आते क्यूँ हो।

कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा,
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं होना।

कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है।

बिछड़ते वक़्त उन आँखों में थी हमारी गजल,
प्यार भी वो जो किसी को कभी बताई न थी।

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज खोल दे,
हम इस खयाल से नजरें झुकाए बैठे हैं।

कोई नहीं आयेगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।

कुछ रूठे हुए लम्हें, कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बनकर जख्म देते हैं।

तुम थे तो बारिशें भी कितनी सुहानी होती थी,
अब तो आसमान से सिर्फ आंसू ही बरसता है।

अगर मिल जाती सबको अपनी मोहब्बत की मंजिल,
तो फिर इन रातों के अंधेरे में शायरी कौन लिखता।

कीमती चीजें अक्सर खो गई मुझसे,
एक बचपन, चंद खत, सपने और एक वो लड़की।




Categories