Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Zuban Shayari Zuban Shayari in Hindi - जुबान शायरी इन हिंदी

मेरी हंसी में भी कई गम छिपे है

मेरी हंसी में भी कई गम छिपे हैमेरी हंसी में भी कई गम छिपे है,
डरता हूँ बताने से,
कही सबका प्यार से भरोसा न उठ जाये।

See More From: Hasi Shayari
चेहरे की हंसी से हर गम छुपाओचेहरे की हंसी से हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,
खुद ना रुठो कभी, पर सब को मनाओ,
राज है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।

खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहींखामोश बैठे हैं तो,
लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
और ज़रा सा हंस लें तो,
लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।

हँसता हूँ बस औरों को हंसाने के लिएहँसता हूँ बस औरों को हंसाने के लिए,
और अब हँसी आती भी है तो,
सिर्फ गमों को छुपाने के लिए।

हँसते दिलो में ग़म भी हैं मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैंहँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।

हँसी तेरी मेरे दिल को सींचती हैहँसी तेरी मेरे दिल को सींचती है,
दूर जाना चाहूँ भी मगर ये,
हँसी मुझे बार बार तेरी तरफ खींचती है।

मेरी हँसी पर मत जामेरी हँसी पर मत जा,
न जाने इसने मेरे कितने ही गमों को,
अपने अंदर छिपा कर रखा है।

देख कर तुम्हारी हसी हम होश अपने गवां बैठेदेख कर तुम्हारी हसी हम होश अपने गवां बैठे,
होश में आने को ही थे की तुम फिर से मुस्कुरा बैठे।

चौखट पर खड़े गम को थोड़ी-सी ख़ुशी दे गयेचौखट पर खड़े गम को थोड़ी-सी ख़ुशी दे गये,
मोह कर मन को मेरे प्यारी-सी हँसी दे गये।

जिनके होठों पे हसी पाव में छाले होंगेजिनके होठों पे हसी, पाव में छाले होंगे,
हा वहीं लोग तुम्हे चाहने वाले होंगे।

हंसते और हंसाते जाओ प्यार के लम्हे सजाते जाओहंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ।

गम भरे जहर के पलों को भी हम सुकून से पिया करते हैगम भरे जहर के पलों को भी,
हम सुकून से पिया करते है,
उनके होठों की हँसी देख कर ही हम,
जिंदगी को जिया करते है।

मेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असरमेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असर,
बस तेरी इस छोटी-सी हंसी का है।

आप की हंसी कभी कम ना होआप की हंसी कभी कम ना हो,
आप की आंख कभी आंसुओ से नम ना हो,
मिले जिंदगी में हर खुशी आपको,
भले उस खुशी के हम हो ना हो।

सिर्फ इतना फर्क पड़ा है बड़े होने के बादसिर्फ इतना फर्क पड़ा है बड़े होने के बाद,
पहले आती थी, अब लाता हूं, चेहरे पर हंसी।

किसी ने मुझसे पूछा इतना दर्द क्यों लिखते होकिसी ने मुझसे पूछा इतना दर्द क्यों लिखते हो,
ऐसा भी क्या गिला?
मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
कोई दे जाये इस चेहरे को हसी, ऐसा भी तो कोई नहीं मिला।

जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ मेंजाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में,
जो तू हंसती हैं, ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है।

दूर जाने की सोच कर पास चला आता हैदूर जाने की सोच कर पास चला आता है,
दिल जलता है बहुत जब,
तेरा हँसता हुआ चेहरा नज़र आता है।

तेरी हँसी के हम बस कायल हैतेरी हँसी के हम बस कायल है,
तभी होश होते हुए भी हम घायल हैं।

हंसी ख़ुशी के पल यूँही बीत जायेंगेहंसी ख़ुशी के पल यूँही बीत जायेंगे,
बस याद आयेगी हमारी मगर उस वक्त हम ना आयेंगे।

राज-ए-हँसी का गर में तुम्हे बताऊँगाराज-ए-हँसी का गर में तुम्हे बताऊँगा,
सोचता हूँ शायद में,
तेरे दर्द भरे जख्मो को और दबाऊंगा।


Categories