Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Zuban Shayari Zuban Shayari in Hindi - जुबान शायरी इन हिंदी

आप की हंसी कभी कम ना हो

आप की हंसी कभी कम ना होआप की हंसी कभी कम ना हो,
आप की आंख कभी आंसुओ से नम ना हो,
मिले जिंदगी में हर खुशी आपको,
भले उस खुशी के हम हो ना हो।

See More From: Hasi Shayari
मेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असरमेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असर,
बस तेरी इस छोटी-सी हंसी का है।

पत्ते-पत्ते पे दस्तखत उसके गुच्छे गुच्छे सा फूलता है वोपत्ते-पत्ते पे दस्तखत उसके,
गुच्छे गुच्छे सा फूलता है वो,
खिल उठे पीले फूल सरसो के,
कैसा सावन सा हंस पड़ा है वो।

मेरे शिकवों पर उसने हंस कर कहामेरे शिकवों पर उसने हंस कर कहा,
किसने की थी वफा जो हम करते।

हंसी के रास्ते पे चला करोहंसी के रास्ते पे चला करो,
खुशियों की महक लिया करो,
जहां तुम्हे गम नज़र आए,
वहां इस दोस्त को याद किया करो।

चेहरे पर हंसी और दिल में खुशियाँ रखता हूँचेहरे पर हंसी और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ।

मेरे चेहरे की हंसी हो तुममेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होंठो की मुस्कान हो तुम,
जानेमन मेरी जान हो तुम।

लफ्ज़ यूं खामोशी से लड़ते हैलफ्ज़ यूं खामोशी से लड़ते है,
जिस तरह गम हंसी से लड़ते है।

कितने मजबूर हो गए होंगे अनकही बात जुबान पे लाने कोकितने मजबूर हो गए होंगे,
अनकही बात जुबान पे लाने को,
खुल के हंसना तो सब को आता है,
लोग तरसते है एक बहाने को।

हँसी तेरी मेरे दिल को सींचती हैहँसी तेरी मेरे दिल को सींचती है,
दूर जाना चाहूँ भी मगर ये,
हँसी मुझे बार बार तेरी तरफ खींचती है।

हँसते दिलो में ग़म भी हैं मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैंहँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।

खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहींखामोश बैठे हैं तो,
लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
और ज़रा सा हंस लें तो,
लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।

मेरी हँसी पर मत जामेरी हँसी पर मत जा,
न जाने इसने मेरे कितने ही गमों को,
अपने अंदर छिपा कर रखा है।

मेरी हँसी कई आँखों को रुलाती हैमेरी हँसी कई आँखों को रुलाती है,
तभी ये मेरे चेहरे पर थोड़ी कम नज़र आती है।

हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते हैहँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते है,
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नज़र आते है।

रिश्तों की है यह दुनिया हमारीरिश्तों की है यह दुनिया हमारी,
सबसे प्यारी है यह हंसी तुम्हारी,
नहीं मंजूर है आंसू आंखो में तुम्हारी,
खुश हो जाते हम दिखने पे मुस्कान तुम्हारी।

जिन्दगी में फर्क सिर्फ इतना पड़ाजिन्दगी में फर्क सिर्फ इतना पड़ा,
पहले हंसी आती थी अब लाता हूँ चेहरे पर मुस्कराहट।

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गयाझूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।

अपनी हसी को यूं ही रहने देनाअपनी हसी को यूं ही रहने देना,
कभी इन आंखों से आंसूओं को बहने न देना।

हँसता हूँ बस औरों को हंसाने के लिएहँसता हूँ बस औरों को हंसाने के लिए,
और अब हँसी आती भी है तो,
सिर्फ गमों को छुपाने के लिए।

किसी ने मुझसे पूछा इतना दर्द क्यों लिखते होकिसी ने मुझसे पूछा इतना दर्द क्यों लिखते हो,
ऐसा भी क्या गिला?
मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
कोई दे जाये इस चेहरे को हसी, ऐसा भी तो कोई नहीं मिला।


Categories