Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Zuban Shayari Zuban Shayari in Hindi - जुबान शायरी इन हिंदी

रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते

रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होतेरिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते,
उनकी हँसी और हमारी ख़ुशी का भी एक रिश्ता है।

See More From: Hasi Shayari
आपकी हंसी हमे प्यारी लगती हैआपकी हंसी हमे प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमे हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से,
जान से भी प्यारी आपकी यारी लगती है।

अजीब दुनिया है खुद को हंसी आती नहींअजीब दुनिया है,
खुद को हंसी आती नहीं,
औरों की हँसी भाती नहीं।

हँसता हूँ बस औरों को हंसाने के लिएहँसता हूँ बस औरों को हंसाने के लिए,
और अब हँसी आती भी है तो,
सिर्फ गमों को छुपाने के लिए।

मेरी हँसी पर मत जामेरी हँसी पर मत जा,
न जाने इसने मेरे कितने ही गमों को,
अपने अंदर छिपा कर रखा है।

मेरे शिकवों पर उसने हंस कर कहामेरे शिकवों पर उसने हंस कर कहा,
किसने की थी वफा जो हम करते।

मेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असरमेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असर,
बस तेरी इस छोटी-सी हंसी का है।

लफ्ज़ यूं खामोशी से लड़ते हैलफ्ज़ यूं खामोशी से लड़ते है,
जिस तरह गम हंसी से लड़ते है।

छिपाना चाहे वो चोट कोई हमें ये लग रहा उसकी हसी सेछिपाना चाहे वो चोट कोई,
हमें ये लग रहा उसकी हसी से।

मेरी हंसी में भी कई गम छिपे हैमेरी हंसी में भी कई गम छिपे है,
डरता हूँ बताने से,
कही सबका प्यार से भरोसा न उठ जाये।

रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होतेरिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते,
उनकी हँसी और हमारी ख़ुशी का भी एक रिश्ता है।

हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते हैहँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते है,
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नज़र आते है।

चेहरे पर हंसी और दिल में खुशियाँ रखता हूँचेहरे पर हंसी और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ।

ए खुदा मेरे जीवन में चाहे हमेशा गमों के बवंडर होए खुदा,
मेरे जीवन में चाहे हमेशा गमों के बवंडर हो,
मगर उनके जीवन में खुशी और चेहरे पर,
उस प्यारी-सी हंसी का समंदर हो।

सिर्फ इतना फर्क पड़ा है बड़े होने के बादसिर्फ इतना फर्क पड़ा है बड़े होने के बाद,
पहले आती थी, अब लाता हूं, चेहरे पर हंसी।

राज-ए-हँसी का गर में तुम्हे बताऊँगाराज-ए-हँसी का गर में तुम्हे बताऊँगा,
सोचता हूँ शायद में,
तेरे दर्द भरे जख्मो को और दबाऊंगा।

आपकी हंसी में है एक नशीली कोमलताआपकी हंसी में है,
एक नशीली कोमलता,
लगता है अब इसके बगैर,
मैं इत्मीनान से जी नहीं सकता।

खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहींखामोश बैठे हैं तो,
लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
और ज़रा सा हंस लें तो,
लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।

हंसते रहा करो उदास रहने सेहंसते रहा करो, उदास रहने से,
कौन सी जिंदगी की परेशानियां सही हो जाएगी।

होंठों पे आज हंसी खिल आई हैहोंठों पे आज हंसी खिल आई है,
प्यार की कीमत अब समझ में आई है,
जमाने वाले भी ना कर पाएंगे अलग,
अगर रब ने हमारी जोड़ी बनाई है।

हँसते दिलो में ग़म भी हैं मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैंहँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।


Categories