Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Papa Shayari Miss You Papa Shayari in Hindi - मिस यू पापा शायरी इन हिंदी

बड़े नसीब वाले होते है वह जिनके सर पर पिता का हाथ

बड़े नसीब वाले होते है वह जिनके सर पर पिता का हाथबड़े नसीब वाले होते है वह,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
उनकी सारी ज़िद पूरी हो जाती हैं,
क्योकि उनके साथ पिता होता है।

See More From: Miss You Papa Shayari
छोटे-छोटे संकट के वक्त माँ याद आती हैछोटे-छोटे संकट के वक्त माँ याद आती है,
लेकिन बड़े संकट के वक़्त केवल पिता की याद आती हैं।

अपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थेअपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थे,
क्योंकि पापा हमें कभी भी दुखी नहीं देखना चाहते थे।

आप कि मुश्किलों का मुझे अब एहसास होता हैआप कि मुश्किलों का,
मुझे अब एहसास होता है,
दुनिया होती है मतलबी और,
घर का हर एक शक्श ख़ास होता है।

अब तो हर लम्हा केवल आसुओं में ही गुजरता हैअब तो हर लम्हा केवल आसुओं में ही गुजरता है,
क्योंकि मेरे पापा का साथ अब नहीं रहा हैं।

उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं बिन पिता के तो जीवन ये बेकार हैउसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,
बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।

आपकी बदौलत ही तो मैंने खुद को संभाले रखा था पापाआपकी बदौलत ही तो,
मैंने खुद को संभाले रखा था पापा,
अब आपके बिना,
मैं कैसे खुद को संभाल पाउँगा।

बड़े नसीब वाले होते है वह जिनके सर पर पिता का हाथबड़े नसीब वाले होते है वह,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
उनकी सारी ज़िद पूरी हो जाती हैं,
क्योकि उनके साथ पिता होता है।

मुसीबतों से लड़ना मुझे मेरे पापा ने भली भाती सिखाया हैमुसीबतों से लड़ना मुझे,
मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है,
लेकिन उनके जाने के बाद मैंने,
एक पल भी चैन से नहीं बिताया है।

बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरीबिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,
उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।

पापा हर परिस्थिति में मेरा साथ निभाते थेपापा हर परिस्थिति में मेरा साथ निभाते थे,
वो मुझे कभी भी अपने से दूर नहीं किया करते थे।

आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैंआपका साया मुझे हमेशा,
हर मुसीबत से बचाता रहा हैं,
आज आपके ना होने की वजह से,
मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।

खुशनसीब हैं वो लोग अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैंखुशनसीब हैं वो लोग,
अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैं।

हर डाट मे प्यार जो रहता था वो याद बहुत अब आता हैहर डाट मे प्यार जो रहता था,
वो याद बहुत अब आता है,
हर बिता लम्हा अब तो बस,
आँखों मे आंसू लता है।

मेरे लिए हमेशा खुशियों की दुआ माँगा करते थेमेरे लिए हमेशा,
खुशियों की दुआ माँगा करते थे,
वो मेरे पापा ही थे,
जो मुझे कभी भी दुखी नहीं देख सकते थे।

पिता की दौलत नहीं उसका साया ही काफी होता हैपिता की दौलत नहीं,
उसका साया ही काफी होता है।

मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती हैमुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है,
वो तो ना रहे, अपनी यादों का सितम दे गये।

खुश रहने के लिए मुझे कभी भी किसी की जरुरत नहीं पड़ती थीखुश रहने के लिए मुझे कभी भी,
किसी की जरुरत नहीं पड़ती थी,
बस मेरे पापा की चेहरे की ख़ुशी ही,
मुझे हमेशा खुश रखा रखती थी।

क्या बताऊ मै अपनी ज़िन्दगी का हालक्या बताऊ मै अपनी ज़िन्दगी का हाल,
बस पापा के जाने का गम ही तो हैं मेरे पास।

जाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गएजाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गए,
मेरे पापा मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए।

जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पताजब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता,
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता।


Categories