Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Papa Shayari Miss You Papa Shayari in Hindi - मिस यू पापा शायरी इन हिंदी

तस्वीर बसी है दिल मे जो जीने का हौसला देती है

तस्वीर बसी है दिल मे जो जीने का हौसला देती हैतस्वीर बसी है दिल मे जो, जीने का हौसला देती है,
इसी तरह से बस अब तो, ये वक़्त गुज़र जाता है।

See More From: Miss You Papa Shayari
मेरी कामियाबी का राज़ हैं मेरे पापामेरी कामियाबी का राज़ हैं मेरे पापा,
आज वो मेरे साथ तो नहीं हैं लेकिन,
मेरे दिल के बहुत पास हैं मेरे पापा।

जाते जाते वो अपने जाने का गम दे गयेजाते जाते वो अपने जाने का गम दे गये,
सब बहारें ले गये रोने का मौसम दे गये।

कभी रोटी तो कभी पानी है पिताकभी रोटी तो कभी पानी है पिता,
कभी बुढ़ापा तो कभी जवानी है पिता,
माँ अगर है मासूम सी लोरी,
तो कभी ना भूल पाऊंगा वो कहानी है पिता।

छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजारछोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,
वो भी चले गए वक्त की तरह।

बस यादों के सिवा कुछ बाकी नहींबस यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर,
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।

जाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गएजाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गए,
मेरे पापा मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए।

ख्वाहिशें तो पहले बहुत थी मेरीख्वाहिशें तो पहले बहुत थी मेरी,
लेकिन आपके जाने के बाद केवल आपसे,
एक बार मिलने की एक ही ख्वाहिश हैं मेरी।

अपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थेअपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थे,
क्योंकि पापा हमें कभी भी दुखी नहीं देखना चाहते थे।

जिंदगी के इस मोड़ में मैं बहुत भटक रहा हूँजिंदगी के इस मोड़ में, मैं बहुत भटक रहा हूँ,
पापा आप कहा हो,
आपका साथ पाने के लिए मैं बहुत तड़प रहा हूँ।

जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पताजब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता,
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता।

तस्वीर बसी है दिल मे जो जीने का हौसला देती हैतस्वीर बसी है दिल मे जो, जीने का हौसला देती है,
इसी तरह से बस अब तो, ये वक़्त गुज़र जाता है।

खुशनसीब हैं वो लोग अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैंखुशनसीब हैं वो लोग,
अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैं।

जब तक पापा का साथ था तब तक हर गम मुझसे दूर थाजब तक पापा का साथ था,
तब तक हर गम मुझसे दूर था,
लेकिन जब से पापा का साथ छूटा हैं,
तब से हर गम मेरे करीब हैं।

पापा खुशियां हैं दुनिया हैं संसार हैंपापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

आप कि मुश्किलों का मुझे अब एहसास होता हैआप कि मुश्किलों का,
मुझे अब एहसास होता है,
दुनिया होती है मतलबी और,
घर का हर एक शक्श ख़ास होता है।

ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहने का तरीका सिखाते थेज़िन्दगी में हमेशा खुश रहने का तरीका सिखाते थे,
मेरे पापा मुझे अपने से भी ज्यादा चाहते थे।

अब तो हर लम्हा केवल आसुओं में ही गुजरता हैअब तो हर लम्हा केवल आसुओं में ही गुजरता है,
क्योंकि मेरे पापा का साथ अब नहीं रहा हैं।

खुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँखुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँ,
जब से अपने पापा से दूर हुआ हूँ।

आपकी कही हर बात मुझे याद हैं पापाआपकी कही हर बात मुझे याद हैं पापा,
आपके बिना मेरा हर दिन अधूरा है पापा।

आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैंआपका साया मुझे हमेशा,
हर मुसीबत से बचाता रहा हैं,
आज आपके ना होने की वजह से,
मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।


Categories