Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Papa Shayari Miss You Papa Shayari in Hindi - मिस यू पापा शायरी इन हिंदी

आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैं

आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैंआपका साया मुझे हमेशा,
हर मुसीबत से बचाता रहा हैं,
आज आपके ना होने की वजह से,
मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।

See More From: Miss You Papa Shayari
ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता हैससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है,
बेटी का दिल भर आता है।
दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र,
कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।

क्या बताऊ मै अपनी ज़िन्दगी का हालक्या बताऊ मै अपनी ज़िन्दगी का हाल,
बस पापा के जाने का गम ही तो हैं मेरे पास।

मेरी कामियाबी का राज़ हैं मेरे पापामेरी कामियाबी का राज़ हैं मेरे पापा,
आज वो मेरे साथ तो नहीं हैं लेकिन,
मेरे दिल के बहुत पास हैं मेरे पापा।

हालात चाहे कैसे भी हो मुझे हमेशा खुश रखा करते थेहालात चाहे कैसे भी हो,
मुझे हमेशा खुश रखा करते थे,
पापा मेरे कभी भी मुझे,
दुखी देखना पसंद नहीं किया करते थे।

आप कि कमी खलती है मुझे ये खालीपन तड़पता हैआप कि कमी खलती है मुझे, ये खालीपन तड़पता है,
बस यु ही यादे दिल मे समेट, ये वक़्त गुज़र जाता है।

याद आपकी मुझे आज भी बहुत आती हैं पापायाद आपकी मुझे,
आज भी बहुत आती हैं पापा,
आपका आशीवार्द लेने के लिए,
आज भी मै बहुत तड़प रहा हूँ पापा।

कभी रोटी तो कभी पानी है पिताकभी रोटी तो कभी पानी है पिता,
कभी बुढ़ापा तो कभी जवानी है पिता,
माँ अगर है मासूम सी लोरी,
तो कभी ना भूल पाऊंगा वो कहानी है पिता।

मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती हैमुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है,
वो तो ना रहे, अपनी यादों का सितम दे गये।

बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरीबिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,
उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूंयू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

हर डाट मे प्यार जो रहता था वो याद बहुत अब आता हैहर डाट मे प्यार जो रहता था,
वो याद बहुत अब आता है,
हर बिता लम्हा अब तो बस,
आँखों मे आंसू लता है।

जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पताजब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता,
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता।

आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैंआपका साया मुझे हमेशा,
हर मुसीबत से बचाता रहा हैं,
आज आपके ना होने की वजह से,
मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।

पापा खुशियां हैं दुनिया हैं संसार हैंपापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

खुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँखुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँ,
जब से अपने पापा से दूर हुआ हूँ।

जाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गएजाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गए,
मेरे पापा मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए।

पापा हर परिस्थिति में मेरा साथ निभाते थेपापा हर परिस्थिति में मेरा साथ निभाते थे,
वो मुझे कभी भी अपने से दूर नहीं किया करते थे।

छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजारछोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,
वो भी चले गए वक्त की तरह।

जब आप साथ में थे तो ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता थाजब आप साथ में थे तो,
ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता था,
लेकिन जबसे आपका साथ छूटा हैं,
ज़िन्दगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता हैं।

बस यादों के सिवा कुछ बाकी नहींबस यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर,
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।


Categories