Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Papa Shayari Miss You Papa Shayari in Hindi - मिस यू पापा शायरी इन हिंदी

आपकी कमी खलती है मुझे ये खालीपन तड़पता है

आपकी कमी खलती है मुझे ये खालीपन तड़पता हैआपकी कमी खलती है मुझे,
ये खालीपन तड़पता है,
बस यूही यादे दिल मे समेटे,
मेरा वक़्त गुज़रता हैं।

See More From: Miss You Papa Shayari
काश उस वक्त में समझ पाता की आपका गुस्सा करनाकाश उस वक्त में समझ पाता की आपका गुस्सा करना,
गुस्सा करना नहीं बल्कि अपना पन जताना था।

मुसीबतों से लड़ना मुझे मेरे पापा ने भली भाती सिखाया हैमुसीबतों से लड़ना मुझे,
मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है,
लेकिन उनके जाने के बाद मैंने,
एक पल भी चैन से नहीं बिताया है।

खुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँखुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँ,
जब से अपने पापा से दूर हुआ हूँ।

जब आप साथ में थे तो ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता थाजब आप साथ में थे तो,
ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता था,
लेकिन जबसे आपका साथ छूटा हैं,
ज़िन्दगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता हैं।

कामयाबी होने का पाठ पढ़ाया करते थेकामयाबी होने का पाठ पढ़ाया करते थे,
पापा हमेशा मेरा हौसलां बढ़ाया करते थे।

पापा हर परिस्थिति में मेरा साथ निभाते थेपापा हर परिस्थिति में मेरा साथ निभाते थे,
वो मुझे कभी भी अपने से दूर नहीं किया करते थे।

आपकी कही हर बात मुझे याद हैं पापाआपकी कही हर बात मुझे याद हैं पापा,
आपके बिना मेरा हर दिन अधूरा है पापा।

छोटे-छोटे संकट के वक्त माँ याद आती हैछोटे-छोटे संकट के वक्त माँ याद आती है,
लेकिन बड़े संकट के वक़्त केवल पिता की याद आती हैं।

मेरे लिए हमेशा खुशियों की दुआ माँगा करते थेमेरे लिए हमेशा,
खुशियों की दुआ माँगा करते थे,
वो मेरे पापा ही थे,
जो मुझे कभी भी दुखी नहीं देख सकते थे।

आपकी हर डाट मुझे आज भी बखूभी याद हैं पापाआपकी हर डाट मुझे,
आज भी बखूभी याद हैं पापा,
बस आपसे एक बार और डाटे खाने के लिए,
मुझे आपका कई सालो से इंतज़ार हैं पापा।

कोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझेकोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझे,
ऐसे अकेला छोड जाना कोई अच्छी बात नही।

हर डाट मे प्यार जो रहता था वो याद बहुत अब आता हैहर डाट मे प्यार जो रहता था,
वो याद बहुत अब आता है,
हर बिता लम्हा अब तो बस,
आँखों मे आंसू लता है।

आपकी कमी खलती है मुझे ये खालीपन तड़पता हैआपकी कमी खलती है मुझे,
ये खालीपन तड़पता है,
बस यूही यादे दिल मे समेटे,
मेरा वक़्त गुज़रता हैं।

जब तक पापा का साथ था तब तक हर गम मुझसे दूर थाजब तक पापा का साथ था,
तब तक हर गम मुझसे दूर था,
लेकिन जब से पापा का साथ छूटा हैं,
तब से हर गम मेरे करीब हैं।

मेरी हर ख़ामोशी को वो समझते थेमेरी हर ख़ामोशी को वो समझते थे,
मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे।

याद आपकी मुझे आज भी बहुत आती हैं पापायाद आपकी मुझे,
आज भी बहुत आती हैं पापा,
आपका आशीवार्द लेने के लिए,
आज भी मै बहुत तड़प रहा हूँ पापा।

आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैंआपका साया मुझे हमेशा,
हर मुसीबत से बचाता रहा हैं,
आज आपके ना होने की वजह से,
मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूंयू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभासदिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

खुशनसीब हैं वो लोग अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैंखुशनसीब हैं वो लोग,
अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैं।


Categories