Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Bharosa Shayari Bharosa Shayari in Hindi - भरोसा शायरी इन हिंदी

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिबखुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब,
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड जाते है।

See More From: Bharosa Shayari
गिर पड़े उस पत्थर से टकरा कर ज़मीं पर हमगिर पड़े उस पत्थर से टकरा कर ज़मीं पर हम,
भरोसे की नीव कह जिसे कभी अपनों ने रखा था।

यूं तो हर गुनाह का कफ़ारा नहीं होतायूं तो हर गुनाह का कफ़ारा नहीं होता,
उठ जाए जो एक दफा भरोसा दुबारा नहीं होता।

जो चाहे वो पा लेता है इंसानजो चाहे वो पा लेता है इंसान,
विश्वास में इतना दम होता है,
जो इंसान को ईश्वर देता है,
वो कभी भी कम नहीं होता हैं।

बहुत ख़ामोशी से टूट गया वो एक भरोसा जो उस पे थाबहुत ख़ामोशी से टूट गया,
वो एक भरोसा जो उस पे था।

समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठेसमुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,
कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे।

उनका भरोसा मत करो जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐउनका भरोसा मत करो,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी,
वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ।

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर कियानसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गई।

झड़ गए पत्ते उम्मीदों के सारे मग़र जड़ भरोसे की मजबूत बहुत है।झड़ गए पत्ते उम्मीदों के सारे,
मग़र जड़ भरोसे की मजबूत बहुत है।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करनामेरे दिल कि सरहद को पार न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा होहर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा हो,
तुम्हारी ही महक लाता हवाओं का ये पहरा हो,
तुम्हारे प्यार में पागल हुआ दिल कह रहा है अब,
तुम्हें मुझ पर भरोसा और गहरा और गहरा हो।

भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंनेभरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने,
तब जा के कहीं पाया हैं ये लहेजा मैंने।

भरोसा मत करना इस दुनिया के लोगो परभरोसा मत करना इस दुनिया के लोगो पर,
मुझे तबाह करने वाले मेरे बहुत अजीज थे।

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैभरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा हैएक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,
हँस रही है क़िस्मत, फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है।

आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगाआज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा।

भरोसा रख मुहब्बत पर मुहब्बत रंग लाएगीभरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी,
ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता हैप्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।

रिश्ते दिल टूटने पर नहीं भरोसा टूटने पर बिखरते हैरिश्ते दिल टूटने पर नहीं,
भरोसा टूटने पर बिखरते है।

क्यो भरोसा करू किसी और परक्यो भरोसा करू किसी और पर,
जब खुद की आंखे खुद को धोखा दे।

रोक लो नैनों को लकीरें भी बह जाएंगीं वरनारोक लो नैनों को लकीरें भी बह जाएंगीं वरना,
आज रोक लो हमें, कल का भरोसा मत करना।


Categories