Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Bharosa Shayari Bharosa Shayari in Hindi - भरोसा शायरी इन हिंदी

मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों

मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तोंमुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों,
कुछ नहीं हुवा है बस भरोसा कर के धोखा खाया है।

See More From: Bharosa Shayari
क्यो भरोसा करू किसी और परक्यो भरोसा करू किसी और पर,
जब खुद की आंखे खुद को धोखा दे।

निगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आयानिगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।

भरोसा रख मुहब्बत पर मुहब्बत रंग लाएगीभरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी,
ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

जो चाहे वो पा लेता है इंसानजो चाहे वो पा लेता है इंसान,
विश्वास में इतना दम होता है,
जो इंसान को ईश्वर देता है,
वो कभी भी कम नहीं होता हैं।

जब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू मेंजब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू में,
एक वही तो था जिसने भरोसा जताया मुझ में।

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा होहर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा हो,
तुम्हारी ही महक लाता हवाओं का ये पहरा हो,
तुम्हारे प्यार में पागल हुआ दिल कह रहा है अब,
तुम्हें मुझ पर भरोसा और गहरा और गहरा हो।

एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा हैएक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,
हँस रही है क़िस्मत, फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है।

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिबखुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब,
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड जाते है।

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसाजिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,
जितनी आसानी से होता नहीं,
उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।

बहुत ख़ामोशी से टूट गया वो एक भरोसा जो उस पे थाबहुत ख़ामोशी से टूट गया,
वो एक भरोसा जो उस पे था।

भरोसा मत करना इस दुनिया के लोगो परभरोसा मत करना इस दुनिया के लोगो पर,
मुझे तबाह करने वाले मेरे बहुत अजीज थे।

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर कियानसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गई।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करनामेरे दिल कि सरहद को पार न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

सब पर भरोसा है पर कुछ नहीं हासिल हैसब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।

अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैंअब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं।

नसीब से ज्यादा भरोसा किया था तुम परनसीब से ज्यादा भरोसा किया था तुम पर,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये।

जिंदगी का भरोसा नहीं कब तक साथ निभाएगीजिंदगी का भरोसा नहीं कब तक साथ निभाएगी,
पर मौत पर ऐतबार है एक दिन ज़रूर आएगी।

जब कोई आपसे अपनी हर बात शेयर करने लगता हैजब कोई आपसे अपनी,
हर बात शेयर करने लगता है,
तो समझ जाना की वो आप पर,
खुद से ज़्यादा भरोसा करता है।

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गयादिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सोदागरो से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैंप्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,
अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,
दूसरा अपने आप उड़ जाता है।


Categories