Romantic Shayari in Hindi - रोमांटिक शायरी इन हिंदी
Share :
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां वाले,
तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है।
तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ,
आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ।
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।
काश मेरी जिंदगी में भी,
वो खूबसूरत पल आ जाए।
कि मेरी शायरी पढ़ते-पढ़ते,
किसी को मुझसे प्यार हो जाए।
गलती तुम्हारी नहीं है तुम तो हो ही इतनी प्यारी,
कि कोई भी दिल हार जाए।
मैं अगर लिखना भी चाहूँ,
तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,
जिन्हे पढ़कर आप समझ सको कि,
मुझे आपसे कितना प्यार है।
चेहरा हसीन गुलाबों से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
तुम्हारी एक हंसी पर तो चांद भी शरमा जाए,
शर्मा कर बादलों के पीछे छुप जाए।
भीगी मौसम की खुश्बू इन हवाओ मे हो,
आपकी यादो का एहसास, इन फिज़ाओ मे हो,
यूँ ही रहे सदा, आप के होंठो पर मुस्कान,
इतना असर मेरी दुवाओ मे हो।
दिल के पन्नों में तेरी यादें छुपाए रखी हैं,
धड़कन ठहरने वाली सारी बातें छुपाए रखी हैं।
तू शक ना कर मेरे जज्बातों पे,
तेरे साथ ही जिंदगी मेरी खूबसूरत है,
जितनी अहमियत है पानी की मरते इंसान के लिए,
बस उतनी ही मुझे तेरी जरूरत है।
में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम,
मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेशुमार दूँ।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता हैं,
बाते करने का अंदाज हुआ करता हैं,
जबतक दिल को ढोकर नही लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता हैं।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है।
तुम हसीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं।
क्या बताऊं यार तुझको, प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो, चांद उसके जैसा है।
बहुत खुबसुरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हे बना दो किस्मत हमारी,
हमें नही चाहिए जामाने की खुशियाँ,
अगर मिल जाऐ मोहब्बत तुम्हारी।
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,
पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाए।
छेड़ने लगीं सहैलियां उसकी,
उसको मुझसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का,
उसको मिलने के बाद।
गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम,
रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से।
कभी हंसा देते हो, कभी रुला देते हो,
कभी कभी नींद से जगा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िंदगी का एक पल बढ़ा देते हो।
एक ख्वाहिश है मेरे दिल पर हाथ सिर्फ तेरा हो,
फिर तेरी जुल्फें सवार ने क हक सिर्फ मेरा हो।
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबू मेरी सांसो में है,
मेरे दिल को जो घायल करदे,
ऐसी अदा तेरी चालो में है।
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
आइने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे,
फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी।
तेरे इतने हसीं चेहरे को देखकर चाँद भी शर्मा गया,
आया मेरे पास और धीरे से फ़रमा गया,
कि जा रहा हूँ मैं छिपाने अपनी ये ख़ूबसूरती,
क्योंकि मुझसे भी हसीं कोई आया और इस जहां पर छा गया।
सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक,
फ़रिश्ते भी कहने लगे, काश हम इंसान होते।
दिल तो उनके सीने में भी मचलता होगा,
हुस्न भी सौ सौ रंग बदलता होगा,
उठती होंगी जब भी निगाहें उनकी,
खुदा भी गिर गिर के संभलता होगा।
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
कुछ वक़्त खामोश होकर भी देख लिया हमने,
लेकिन फिर मालूम हुआ कि लोग सच में भूल जाते हैं।
ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारने की चाहत है,
तेरी यादें हाथों में थामने की चाहत है,
तुम्हारे चेहरे के अलावा ना कोई चेहरा है इन आँखों में,
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने की चाहत है।
यूं ही चलता रहे यह सफर रात भर का,
फिर तेरी गोद में सवेरा हो।
तेरे मुस्कुराने की वजह बनु में,
फिर वह हंसता हुआ चेहरा तेरा हो,
खो जाऊं तेरी झील सी आंखों में,
तेरी आंखों का काजल इतना गहरा हो।
मत पूछ कितनी सी है अहमियत तेरी,
मेरे बनारस से मन में है गंगा सी कीमत तेरी।
कुछ मतलब के लिए ढूंढते है मुझको,
बिन मतलब जो आओं तो क्या बात है,
कत्ल करके तो सब ले जाएंगे मेरा दिल,
कोई बातो से ले जाए तो क्या बात है।
तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम,
बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ।
कलम थी सिर्फ हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी सिर्फ बाजुओं में होंशला दिलाया आपने,
मंजील थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे आशिक बनाया आपने।
किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत है।
तुमको दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं,
तुमको धड़कन बनाके तेरे दिल में रहना हैं,
कही रुक ना जाए यह मेरी सांसे,
इसलिए हर पल को बस तेरे साथ जिना हैं।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।