Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Bharosa Shayari Bharosa Shayari in Hindi - भरोसा शायरी इन हिंदी

जब जब भरोसा किया है मेने तब तब भरोसा टूटा है मेरा

जब जब भरोसा किया है मेने तब तब भरोसा टूटा है मेराजब जब भरोसा किया है मेने,
तब तब भरोसा टूटा है मेरा,
अब तो किसी पर भरोसा करने का,
मन ही नही करता है मेरा।

See More From: Bharosa Shayari
जब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू मेंजब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू में,
एक वही तो था जिसने भरोसा जताया मुझ में।

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करनासिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करनामेरे दिल कि सरहद को पार न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

भरोसा मत करना इस दुनिया के लोगो परभरोसा मत करना इस दुनिया के लोगो पर,
मुझे तबाह करने वाले मेरे बहुत अजीज थे।

निगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आयानिगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।

क्यो भरोसा करू किसी और परक्यो भरोसा करू किसी और पर,
जब खुद की आंखे खुद को धोखा दे।

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसाजिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,
जितनी आसानी से होता नहीं,
उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।

जिंदगी का भरोसा नहीं कब तक साथ निभाएगीजिंदगी का भरोसा नहीं कब तक साथ निभाएगी,
पर मौत पर ऐतबार है एक दिन ज़रूर आएगी।

रोक लो नैनों को लकीरें भी बह जाएंगीं वरनारोक लो नैनों को लकीरें भी बह जाएंगीं वरना,
आज रोक लो हमें, कल का भरोसा मत करना।

बेशक किसी को माफ बार बार करोबेशक किसी को माफ बार-बार करो,
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो।

एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा हैएक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,
हँस रही है क़िस्मत, फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है।

कोई भरोसे के लिए रोता है कोई भरोसा करके रोता हैकोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।

भरोसा रख मुहब्बत पर मुहब्बत रंग लाएगीभरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी,
ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

बात भरोसे की ना कर ऐ दिल तू किसी गैर सेबात भरोसे की ना कर ऐ दिल तू किसी गैर से,
मौसम से ज्यादा, इन्ही लोगों को बदलते देखा है मैंने।

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूंअब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,
जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है,
मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,
जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है।

ना रुक ना झुक रख भरोसा बस चलता जाना रुक ना झुक, रख भरोसा बस चलता जा,
मंज़िल ना मिले तब तक बस बढ़ता जा।

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता हैप्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिबखुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब,
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड जाते है।

वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा कियावहम था मेरा,
जो तुम पर भरोसा किया,
लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,
तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।

भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंनेभरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने,
तब जा के कहीं पाया हैं ये लहेजा मैंने।


Categories