Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Broken Heart Quotes Images in English, Hindi, Marathi Broken Heart Quotes Images For Boys in Hindi - लड़कों के लिए टूटे दिल पर हिंदी विचार

जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है

जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म हैजिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है,
दिल को उसी बात के बस ग़म है।

जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म हैजिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है,
दिल को उसी बात के बस ग़म है।

मुर्शद हमें यह दर्द कमाना नहीं होतामुर्शद हमें यह दर्द कमाना नहीं होता,
अगर उनकी गली में रोज जाना नहीं होता।

जिनके दिल पर चोट लगती हैजिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते है।

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता हैकिसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।

आज बहुत तकलीफ में हूं दुआ करोआज बहुत तकलीफ में हूं दुआ करो,
सबर मिल जाए या कबर मिल जाए।

हसने वालो के साथ तो दुनिया हसती हैहसने वालो के साथ तो दुनिया हसती है,
लेकिन रोने वाला अकेले ही रोता है।

दिल तोड़ने वाले का कुछ नही जाता हैदिल तोड़ने वाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है
उसका सब कुछ चला जाता है।

मेरी मोहब्बत मुझसे रोज़ न मिलें तो क्यामेरी मोहब्बत मुझसे रोज़ न मिलें तो क्या,
लेकिन ये दर्द मुझसे हर रोज़ मिलता है।

मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगीमैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी,
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।

जख्म जो दिखते नहीं वह बेहद दर्दनाक होते हैजख्म जो दिखते नहीं,
वह बेहद दर्दनाक होते है।

दुःख तुमने मुझे नहीं दिया हैदुःख तुमने मुझे नहीं दिया है,
मैंने अपने आप को दुःख दिया है।

जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन हैजिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है,
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना हैजिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले है खुशियों में ज़माना है।

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैजिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते है
जिन्हें सिर्फ हम सह सकते है,
किसी को कह नहीं सकते।

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होताआँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।

हुस्न वाले जब तोड़ते है दिल किसी काहुस्न वाले जब तोड़ते है दिल किसी का,
बड़ी मासूमियत से कहते है मजबूर थे हम।

मेरे उस उम्मीद को तोड़ने के लिए शुक्रियामेरे उस उम्मीद को तोड़ने के लिए शुक्रिया,
जो हम तुमसे लगाए बैठे थे।

बार बार की चोट से तो पत्थर भी टूट जाते हैबार बार की चोट से तो पत्थर भी टूट जाते है,
फिर हम तो इंसान है यार।

जो लोग अंदर से मर जाते हैजो लोग अंदर से मर जाते है,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते है।

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो मेंयूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।


Categories