Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Broken Heart Quotes Images in English, Hindi, Marathi Broken Heart Quotes Images For Boys in Hindi - लड़कों के लिए टूटे दिल पर हिंदी विचार

जख्म जो दिखते नहीं वह बेहद दर्दनाक होते है

जख्म जो दिखते नहीं वह बेहद दर्दनाक होते हैजख्म जो दिखते नहीं,
वह बेहद दर्दनाक होते है।

जो लोग दर्द को समझते हैजो लोग दर्द को समझते है,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होताआँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।

लोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए होलोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए हो,
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो मेंयूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।

मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगीमैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी,
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।

बहुत बुरी तरह तोड़ते है लोगबहुत बुरी तरह तोड़ते है लोग,
अच्छी तरह जानने के बाद।

जख्म जो दिखते नहीं वह बेहद दर्दनाक होते हैजख्म जो दिखते नहीं,
वह बेहद दर्दनाक होते है।

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैजिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते है
जिन्हें सिर्फ हम सह सकते है,
किसी को कह नहीं सकते।

जिनके दिल पर चोट लगती हैजिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते है।

बार बार की चोट से तो पत्थर भी टूट जाते हैबार बार की चोट से तो पत्थर भी टूट जाते है,
फिर हम तो इंसान है यार।

मुर्शद हमें यह दर्द कमाना नहीं होतामुर्शद हमें यह दर्द कमाना नहीं होता,
अगर उनकी गली में रोज जाना नहीं होता।

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल हैजिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआआज तन्हा हुए तो अहसास हुआ,
कई घण्टे होते है एक दिन में।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना हैजिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले है खुशियों में ज़माना है।

जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन हैजिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है,
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई।

जहां कभी तुम हुआ करती थीजहां कभी तुम हुआ करती थी,
वहां अब दर्द होता है।

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमकोहमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए।

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगीहोठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है।

जो लोग अंदर से मर जाते हैजो लोग अंदर से मर जाते है,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते है।

दुःख तुमने मुझे नहीं दिया हैदुःख तुमने मुझे नहीं दिया है,
मैंने अपने आप को दुःख दिया है।


Categories