Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Father Shayari Father's Day Shayari in Hindi - फादर्स डे शायरी इन हिंदी

मेरी पहचान आप से पापा

मेरी पहचान आप से पापामेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

See More From: Father's Day Shayari
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलतेफुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यारसारी खुशी मिल जाती है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार।

हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैंहजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।

पिता के होने से घर में कोई गम नहींपिता के होने से घर में कोई गम नहीं,
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।

मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषामेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
यही है मेरे पापा की परिभाषा।

बिन बताये वो हर बात जान जाते हैंबिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूंअपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।

किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा हैकिताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है,
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है।

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैंअंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

बिना उसके ना एक पल भी गंवारा हैबिना उसके ना एक पल भी गंवारा है,
पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है।

जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैजिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमायाकंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती हैपरिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है।

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया करजो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैंपिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान हैबेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।

न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैंन हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

फूल कभी दोबारा नहीं खिलतेफूल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारो इस दुनिया में,
मगर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

पिता के बिना जिंदगी वीरान हैपिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैंमंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी से जिन्दगी में फिकर बहुत हैं,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा आपके प्यार में असर बहुत हैं।


Categories