Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Father Shayari Father's Day Shayari in Hindi - फादर्स डे शायरी इन हिंदी

बेमतलब की इस दुनिया में वो ही हमारी शान है

बेमतलब की इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैबेमतलब की इस दुनिया में,
वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की,
पिता ही पहली पहचान है।

See More From: Father's Day Shayari
हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैंहजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।

न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैंन हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषामेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
यही है मेरे पापा की परिभाषा।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैंमंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी से जिन्दगी में फिकर बहुत हैं,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा आपके प्यार में असर बहुत हैं।

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैप्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते है,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते है।

जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैजिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।

बड़े नसीब वाले होते है वोबड़े नसीब वाले होते है वो,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
उनकी सारी जिंद पूरी हो जाती है,
क्योकि उनके साथ पिता होते है।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलतेफुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती हैचंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैबेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।

पिता जमीर है पिता जागीर हैपिता जमीर है, पिता जागीर है,
जिसके पास ये है, वह सबसे अमीर है।

पिता के बिना जिंदगी वीरान हैपिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व हैमुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है,
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है।

रब से मेरी एक गुज़ारिश हैरब से मेरी एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश है।

मेरी पहचान आप से पापामेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

जिससे सब कुछ पाया है जिसने सब कुछ सिखलाया हैजिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है।

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती हैपरिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो हैमतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान हैबेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैंअंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।


Categories