Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Quotes Images in English, Hindi, Marathi Sad Quotes Images For Girls in Hindi - लड़कियों के लिए हिंदी दर्द भरे विचार

सफर ज़िन्दगी का छोटा था उसके साथ

सफर ज़िन्दगी का छोटा था उसके साथसफर ज़िन्दगी का छोटा था उसके साथ,
पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी ज़िंदगी के लिए।

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दियातकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैमोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।

मैं कहाँ जानती हूँ दर्द की क़ीमतमैं कहाँ जानती हूँ दर्द की क़ीमत,
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है।

भूल गया होता तो अलग बात थीभूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुला दिया।

आंखें खुली रखूं तो आंसूं भी कालेआंखें खुली रखूं तो आंसूं भी काले,
और बंद करू तो सपने भी काले।

जब से वो छोड़ गया हैजब से वो छोड़ गया है,
ज़िंदगी बेमतलब सी हो गई है।

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहींचेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है।

अगर वक्त बुरा और नसीब खराब हो तोअगर वक्त बुरा और नसीब खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी गहरी चोट दे जाते है।

सफर ज़िन्दगी का छोटा था उसके साथसफर ज़िन्दगी का छोटा था उसके साथ,
पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी ज़िंदगी के लिए।

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेराधोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा,
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।

उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शामउदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे।

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैबहुत अंदर तक तबाह कर देते है,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते।

जो लोग दर्द को समझते हैजो लोग दर्द को समझते है,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।

बात वफाओ की होती तो न हारतेबात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये।

गुनाह का तो पता नही साहबगुनाह का तो पता नही साहब,
पर सजा लाजवाब दिया उसने।

बदलते इंसानो की बात हमसे न पूछोबदलते इंसानो की बात हमसे न पूछो,
हमने अपने हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है।

मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखोमेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना।

जो दिल में आये वो करोजो दिल में आये वो करो,
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो।

टूट कर भी चाहा था मैंने तुम्हेटूट कर भी चाहा था मैंने तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।

वो किताबों में लिखा नहीं थावो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक जो जिंदगी ने सिखाया मुझे।


Categories