Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Quotes Images in English, Hindi, Marathi Sad Quotes For Boys in Hindi - लड़कों के लिए हिंदी दर्द भरे विचार

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेआँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।

तु रूठी-रूठी सी रहती है ए ज़िंदगीतु रूठी-रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी,
कोई तरकीब बता तुझे मनाने की,
मैं साँसे गिरवी रख दूँगा अपनी,
बस तूं कीमत बता अपनी मुस्कुराने की।

बहुत बुरे दिन चल रहे हैबहुत बुरे दिन चल रहे है,
आज अच्छा होगा, कल अच्छा होगा,
यही सोच सोच के दिन कट रहे है।

जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते कोजिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को
वहीं रिश्तों के टूटने पर रोता है,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में न तो शर्म होता है, और न पानी।

मेरे दिल का दर्द किसने देखा हैमेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।

जिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की होजिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की हो,
वह कभी किसी का नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान।

हिम्मत नही अब मुझमें मैं खुद को साबित करूँहिम्मत नही अब मुझमें,
मैं खुद को साबित करूँ,
अब तो जो जैसा समझे
उसके लिए वैसा ही हूं मैं।

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसेइतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर भी
मुझे खुद से नफरत होने लगी है।

जिसकी गलतियों को भुला कर मैने हर बार रिश्ता निभायाजिसकी गलतियों को भुला कर
मैने हर बार रिश्ता निभाया,
उसी ने मुझे हर बार
फालतू होने का एहसास दिलाया।

जिंदगी मे जो हम चाहते है वो आसानी से नही मिलताजिंदगी मे जो हम चाहते है
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन हम भी वही चाहते है
जो हमें आसानी से नही मिलता।

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहावो जा रही थी
और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते।

टूट कर बिखर जाते है वो लोगटूट कर बिखर जाते है वो लोग
मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा
किसी और से प्यार करते है।

उस मोड़ पर आकर खड़ी हो ग‌ई है ये जिंदगीउस मोड़ पर आकर
खड़ी हो ग‌ई है ये जिंदगी,
जहाँ चाहत तो होती है मरने कि
लेकिन मजबूरी है जीने की।

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी मोहब्बतअगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे
हुई थी मोहब्बत हमें किसी से बेइंतेहा,
मगर जिससे हुई थी
हम उसके काबिल न थे।

तकलीफ उस वक्त सबसे ज्यादा होता हैतकलीफ उस वक्त सबसे ज्यादा होता है
जब दिल में कहने को बहुत कुछ हो,
जुबान खामोश हो और
समझने वाला कोई ना हो।

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसनेन जाने किस कॉलेज से ली थी
मोहब्बत की डिग्री उसने,
जितने भी मुझसे वादे किये थे
सब फ़र्ज़ी निकले।

कोई हमेशा जरूरी नही होता जिंदगी मेंकोई हमेशा जरूरी नही होता जिंदगी में,
या तो जरुरते बदल जाती है,
या लोग बदल जाते है।

किसी को अब क्या बुरा समझना बुरे तो हम हैकिसी को अब क्या बुरा समझना,
बुरे तो हम है
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठते है।

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिएमिली थी जिन्दगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

ना जाने उसकी बेरूखी हमें क्यों पसंद आईना जाने उसकी बेरूखी हमें क्यों पसंद आई,
ना चाहते हुए भी उससे मोहब्बत हो गई,
उससे शिकवा भी क्या करें हम,
उसने नहीं पसंद तो हमने किया था उसे।

 एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता हैये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की,
कोई उन्हें हम से चुरा न ले।


Categories