Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Quotes Images in English, Hindi, Marathi Sad Quotes For Boys in Hindi - लड़कों के लिए हिंदी दर्द भरे विचार

किसी ने हमसे सच ही कहा था

किसी ने हमसे सच ही कहा थाकिसी ने हमसे सच ही कहा था
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
सच्चे प्यार करने वाले की कहानी
हमेशा अधूरी ही होती है।

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमकोसोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा
की खामोश क्यों हो।

जिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की होजिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की हो,
वह कभी किसी का नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान।

किसी ने हमसे सच ही कहा थाकिसी ने हमसे सच ही कहा था
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
सच्चे प्यार करने वाले की कहानी
हमेशा अधूरी ही होती है।

कोई हमेशा जरूरी नही होता जिंदगी मेंकोई हमेशा जरूरी नही होता जिंदगी में,
या तो जरुरते बदल जाती है,
या लोग बदल जाते है।

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसनेन जाने किस कॉलेज से ली थी
मोहब्बत की डिग्री उसने,
जितने भी मुझसे वादे किये थे
सब फ़र्ज़ी निकले।

शिकायत है उन्हें कि हमें मोहब्बत करना नहीं आताशिकायत है उन्हें कि
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है
पर इसे शिकायत करना नहीं आता।

मेरे दिल का दर्द किसने देखा हैमेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।

बड़ा नादान सा चेहरा था उसकाबड़ा नादान सा चेहरा था उसका
उसकी चालाकी को मैं समझ ना सका,
वो कहती थी जान हो तुम, फिर चालाकी से
किसी और को अपना जान बना लिया।

यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है मगरयूँ तो सिखाने को जिंदगी
बहुत कुछ सिखाती है मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर
तो मोहब्बत ही सिखाती है।

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी मोहब्बतअगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे
हुई थी मोहब्बत हमें किसी से बेइंतेहा,
मगर जिससे हुई थी
हम उसके काबिल न थे।

मेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जातामेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जाता,
तू उठ कर चली गई मगर यकीन नहीं आता,
जाने वाले लोगों में तुम भी शुमार थे,
मगर तुमसे ज्यादा इतना कोई याद नहीं आता।

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेआँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।

पहले मोहब्बत किया फिर नजरअंदाज कर के धोखा दियापहले मोहब्बत किया फिर
नजरअंदाज कर के धोखा दिया,
कुछ इस तरह एक शक्स ने
मुझे बड़ी तरकीब से तबाह किया।

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता हैकिसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना,
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा।

पागल नही थे हम जो तेरी हर बात मानते थेपागल नही थे हम
जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा
कुछ चाहा ना था हमने।

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिएमिली थी जिन्दगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा देजिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,
तो भरोसा उस इंसान से ही नहीं
पूरी दुनियां से उठ जाता।

कोई दुआ कर दे मेरे सुकून कीकोई दुआ कर दे मेरे सुकून की
दिल आज दर्द से फटा जा रहा है,
वजह तो पता नही
बस हर बात पे रोना आ रहा है।

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़नाकिसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए।
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए।

मिल गया उसी को हमने मुक़द्दर समझ लियामिल गया उसी को
हमने मुक़द्दर समझ लिया,
ये सौदा ही नहीं कि मिली हुई
चीज को भी खो सकते है हम।


Categories