Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Quotes Images in English, Hindi, Marathi Sad Quotes For Boys in Hindi - लड़कों के लिए हिंदी दर्द भरे विचार

पहले मोहब्बत किया फिर नजरअंदाज कर के धोखा दिया

पहले मोहब्बत किया फिर नजरअंदाज कर के धोखा दियापहले मोहब्बत किया फिर
नजरअंदाज कर के धोखा दिया,
कुछ इस तरह एक शक्स ने
मुझे बड़ी तरकीब से तबाह किया।

मिल गया उसी को हमने मुक़द्दर समझ लियामिल गया उसी को
हमने मुक़द्दर समझ लिया,
ये सौदा ही नहीं कि मिली हुई
चीज को भी खो सकते है हम।

कोई दुआ कर दे मेरे सुकून कीकोई दुआ कर दे मेरे सुकून की
दिल आज दर्द से फटा जा रहा है,
वजह तो पता नही
बस हर बात पे रोना आ रहा है।

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेआँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।

उस मोड़ पर आकर खड़ी हो ग‌ई है ये जिंदगीउस मोड़ पर आकर
खड़ी हो ग‌ई है ये जिंदगी,
जहाँ चाहत तो होती है मरने कि
लेकिन मजबूरी है जीने की।

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसेइतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर भी
मुझे खुद से नफरत होने लगी है।

पहले मोहब्बत किया फिर नजरअंदाज कर के धोखा दियापहले मोहब्बत किया फिर
नजरअंदाज कर के धोखा दिया,
कुछ इस तरह एक शक्स ने
मुझे बड़ी तरकीब से तबाह किया।

पागल नही थे हम जो तेरी हर बात मानते थेपागल नही थे हम
जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा
कुछ चाहा ना था हमने।

मेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जातामेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जाता,
तू उठ कर चली गई मगर यकीन नहीं आता,
जाने वाले लोगों में तुम भी शुमार थे,
मगर तुमसे ज्यादा इतना कोई याद नहीं आता।

जिंदगी मे जो हम चाहते है वो आसानी से नही मिलताजिंदगी मे जो हम चाहते है
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन हम भी वही चाहते है
जो हमें आसानी से नही मिलता।

जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते कोजिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को
वहीं रिश्तों के टूटने पर रोता है,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में न तो शर्म होता है, और न पानी।

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तोउम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो,
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिएमिली थी जिन्दगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

जिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की होजिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की हो,
वह कभी किसी का नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान।

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी मोहब्बतअगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे
हुई थी मोहब्बत हमें किसी से बेइंतेहा,
मगर जिससे हुई थी
हम उसके काबिल न थे।

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमकोसोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा
की खामोश क्यों हो।

जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा देजिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,
तो भरोसा उस इंसान से ही नहीं
पूरी दुनियां से उठ जाता।

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसनेन जाने किस कॉलेज से ली थी
मोहब्बत की डिग्री उसने,
जितने भी मुझसे वादे किये थे
सब फ़र्ज़ी निकले।

टूट कर बिखर जाते है वो लोगटूट कर बिखर जाते है वो लोग
मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा
किसी और से प्यार करते है।

हार माननी ही पड़ी एक नासमझ दिल कोहार माननी ही पड़ी एक नासमझ दिल को,
आखिर कब तक लड़ता
एक मतलबी दिल और चालाक दिमाग से।

यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है मगरयूँ तो सिखाने को जिंदगी
बहुत कुछ सिखाती है मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर
तो मोहब्बत ही सिखाती है।


Categories